Sunday , September 8 2024
Breaking News

मंडी से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने आम बजट 2024-25 पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

मंडी
मंडी से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने आम बजट 2024-25 पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। सांसद कंगना ने कहा कि 60 सालों में इतना विकास नहीं हुआ जितना पीएम मोदी की सरकार में हुआ है। इससे अलावा उसने कहा कि हिमाचल में हुई त्रासदी के दौरान हिमाचल सरकार ने जनता की कोई भी मदद नहीं की।

हिमाचल सरकार केंद्र पर लगाती है झूठे आरोप: कंगना
कंगना ने कहा कि अभी तक हिमाचल की जनता आपदा से बाहर नहीं आ पाई है। केंद्र सरकार ने आपदा के दौरान हिमाचल की काफी मदद की है। इससे बावजूद हिमाचल सरकार केंद्र पर झूठे आरोप लगाती रहती है। मंडी सांसद ने आगे कहा कि मोदी सरकार में देश की अर्थव्‍यवस्‍था 11वें नंबर से पांचवें नंबर पर आ गई है।

सांसद कंगना ने मंडी के लिए रखी विशेष मांग
इसी बीच मंडी सांसद कंगना रनौत ने मंडी की जनता के लिए विशेष मांग रखी। कंगना ने कहा कि मंडी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनना चाहिए। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। लोग आसानी से सफर कर सकेंगे। इससे पर्यटकों का समय भी बचेगा।

मंडी सांसद ने वित्तमंत्री का जताया आभार
बजट के दौरान मंडी सांसद ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और सरकार का आभार भी जताया। उन्‍होंने कहा कि बजट सभी वर्गों को सशक्‍त बनाने वाला है। इसके साथ ही कंगना ने पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की भी बधाई दी।

About rishi pandit

Check Also

आजादी के समय मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दिया गया होता तो तौकीर रजा पैदा भी नहीं होते -गिरिराज सिंह

नई दिल्ली  वक्फ बिल 2024 के विरोध में बरेली के मौलाना तौकीर रजा के मुसलमानों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *