Friday , October 18 2024
Breaking News

केंद्र सरकार के सीमा शुल्क घटाने का असर सोना-चांदी पर पड़ा, गोल्ड 2000 रु. से ज्यादा गिरा

इंदौर

केंद्र सरकार के सीमा शुल्क (कस्टम ड्यूटी) 9% घटाने का सीधा असर सोना-चांदी पर पड़ा है। पहले शुल्क 15% था जो अब 6% रह गया है। इसके चलते बुधवार को इंदौर और रतलाम में सोना 71 हजार 300 रुपए के एक जैसे रेट पर बिका। दो दिन में 2100 रुपए की गिरावट आई है।

लगातार घट रही साने की कीमत

गुरुवार को सोना 1,000 रुपये गिरकर 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को पिछले सत्र में गोल्ड की कीमत 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। राष्ट्रीय राजधानी में तीसरे दिन भी गिरावट जारी रही, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,000-1,000 रुपये गिरकर क्रमश: 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 70,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

चांदी भी हुई सस्ती  

चांदी की कीमत भी 3,500 रुपये की भारी गिरावट के साथ 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में यह 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 23 जुलाई से पिछले तीन सत्रों में सोने की कीमत में 5,000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। 23 जुलाई को सोने की कीमत 3,350 रुपये घटकर 72,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी। यह इस साल की सबसे बड़ी गिरावट है।
ग्लोबल मार्केट का हाल

वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना 42.20 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,421.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। सरकार ने मंगलवार को सोने और चांदी सहित कई उत्पादों पर सीमा शुल्क में कटौती का फैसला किया था। सोने और चांदी पर सीमा शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया गया है। व्यापारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लगातार बिकवाली से सोने की कीमतों में गिरावट आई।

About rishi pandit

Check Also

राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

शहडोल  सहायक संचालक खेल श्री रईस अहमद ने जानकारी दी है कि मध्यप्रदेश की 68वीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *