Thursday , January 16 2025
Breaking News

Budget 2024-25 Kya Sasta Kya Mahanga: मोबाइल फोन से लेकर सोना-चांदी और कैंसर की दवाओं तक क्या होने जा रहा है सस्ता?

National budget 2024 highlights key points union budget what is cheaper and costlier gold electronics full details: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (23 जुलाई) को मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया। इसमें सीतारमण ने कई अहम उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने और घटाने का एलान किया है। आइये जानते हैं, बजट में इन एलानों के बाद किन चीजों के महंगे होने और किन चीजों के सस्ते होने का अनुमान है।

बजट में एलान के बाद ये चीजें होंगी सस्ती

  1. कैंसर से जुड़ी तीन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई गई। एक्सरे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टर पर भी आयात शुल्क हटाया गया।
  2. मोबाइल फोन और पार्ट्स- पीसीबी और मोबाइल फोन चार्जर पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी घटी।
  3. 25 आवश्यक खनिजों पर सीमा शुल्क नहीं। 
  4. सोलर सेल और सोलर पैनल के निर्माण की वस्तु पर टैक्स में छूट।
  5. सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर छह फीसदी किया गया। ज्वैलरी सस्ती होंगी।
  6. प्लैटिनम पर सीमा शुल्क घटकर अब 6.4 फीसदी हुआ।
  7. मछलियों और अन्य जलजीवों के भोजन पदार्थों पर आयात शुल्क पांच फीसदी करने का निर्णय।

इन चीजों के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत

  1. पीवीसी फ्लेक्स बैनर का आयात करना महंगा होगा।
  2. कुछ दूरसंचार उपकरणों का आयात महंगा होगा। आधारभूत कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 15% की गई। मेक इन इंडिया के तहत देश में बने सस्ते घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार का एलान। 
  3. एक साल से ज्यादा तक रखे गए इक्विटी निवेश महंगे होंगे। टैक्स 15% से 20% किया गया।
  4. एक साल से ज्यादा रखे गए शेयर महंगे होंगे। टैक्स 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5% किया गया।
  5. अमोनियम नाइट्रेट पर आयात शुल्क 10 फीसदी बढ़ाया गया।
  6. खुद से नष्ट न होने वाले प्लास्टिक महंगे होंगे। आयात शुल्क 25 फीसदी बढ़ाया गया। 

यहां देखें किन-किन चीजों पर घटा आयात शुल्क?

क्र.सं.उत्पादकितना था (%)कितना हुआ (%)
I.कृषि उत्पाद  
1शीया बीज3015
II.एक्वाफार्मिंग और मारीन निर्यात  
1प्रॉन और श्रिम्प फ़ीड155
2मछली फ़ीड155
3एक्वाकल्चर फ़ीड के लिए विभिन्न इनपुट30 / 15 / 5शून्य
4आर्टेमिया5शून्य
5आर्टेमिया सिस्ट्स5शून्य
6एसपीएफ पॉलीकेट वर्म्स305
7लाइव एसपीएफ वनामी और काले टाइगर श्रिम्प ब्रूडस्टॉक105
8आरएंडडी के लिए कीट मील155
9प्राकृतिक गैस से सिंगल सेल प्रोटीन फ़ॉर आरएंडडी के लिए155
10सीफ़ूड प्रोसेसिंग के लिए प्री-डस्ट ब्रेडेड पाउडर30शून्य
III.महत्वपूर्ण खनिज  
1विभिन्न खनिज जैसे एंटिमनी, कोबाल्ट, कॉपर, आदि10 / 7.5 / 5 / 2.5शून्य
2ग्राफाइट7.5 / 52.5
3सिलिकॉन क्वार्ट्ज, सिलिकॉन डायऑक्साइड7.5 / 52.5
IV.कैंसर दवाएं  
1ट्रास्टूजुमाब डेरक्सटेक्सन, ओसिमर्टिनिब, ड्यूरवालुमैब10शून्य
V.मूल्यवान धातु  
1सोने का बार156
2सोने की डोरे14.355.35
3चांदी का बार156
4चांदी की डोरे14.355.35
5प्लैटिनम, पैलेडियम, ऑस्मियम, रूथेनियम, इरिडियम15.46.4
6मूल्यवान धातु के सिक्के156
7सोने/चांदी की खोज156
8उद्यमित स्लूशन्स, आदि में उपयोग होने वाली प्लैटिनम और पैलेडियम7.55
9प्लैटिनम और रोडियम एलॉय से बने बुशिंग, जो विदेश में डिम्पल या नष्ट हो गए हैं7.55
VI.वस्त्र और चमड़े क्षेत्र  
1एमडीआई स्पैंडेक्स यार्न के निर्माण के लिए7.55
2निर्यात के लिए वेट व्हाइट, क्रस्ट और समाप्त चमड़ा10शून्य
3निर्यात के लिए वस्त्र या चमड़े के उत्पादों के लिए अतिरिक्त सहायक और सजावटयोग्यता अनुसारशून्य
4अंडे और हंस से बने रियल डाउन फिलिंग मटेरियल3010
VII.स्टील क्षेत्र  
1फेरो-निकेल2.5शून्य
2लोहा रद्दशून्य (30.09.2024 तक)शून्य (31.03.2026 तक)
3सीआरजीओ स्टील के निर्माण के लिए निर्दिष्ट कच्चे सामग्रीशून्य (30.09.2024 तक)शून्य (31.03.2026 तक)
VIII.तांबे क्षेत्र  
1ब्लिस्टर कॉपर5शून्य
IX.पूंजीगत सामग्री  
1पेट्रोलियम अन्वेषण के लिए अतिरिक्त वस्त्रयोग्यता अनुसारशून्य
2सौर सेल्स और मॉड्यूल के निर्माण के लिए अतिरिक्त पूंजीगत सामग्री7.5शून्य
X.नौवहन क्षेत्र  
1जहाज निर्माण के लिए घटक और उपभोक्ताओंयोग्यता अनुसारशून्य
2युद्धपोत निर्माण के लिए तकनीकी दस्तावेज़ और स्पेयर पार्ट्सयोग्यता अनुसारशून्य
XI.आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स  
1सेल्युलर मोबाइल फोन2015
2सेल्युलर मोबाइल फोन का चार्जर/एडाप्टर2015
3सेल्युलर मोबाइल फोन का प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली2015
4कनेक्टर्स के निर्माण के लिए सामग्री5 / 7.5शून्य
5रेसिस्टर्स के निर्माण के लिए ऑक्सीजन फ्री कॉपर5शून्य
XII.मेडिकल इक्विपमेंट  
1ऑर्थोपेडिक इम्प्लांट्स के लिए पॉलीथीलीनयोग्यता अनुसारशून्य
2नकली शरीर के अन्य भागों के लिए विशेष ग्रेड स्टेनलेस स्टील, टाइटेनियम एलॉययोग्यता अनुसारशून्य
3चिकित्सा एक्स-रे मशीन के निर्माण के लिए एक्स-रे ट्यूब्स और डिटेक्टर15 (31.03.2025 तक)5 (01.04.2025 से 31.03.2026 तक)

किन चीजों पर आयात शुल्क में की गई बढ़ोतरी?

क्र.सं.वस्तु कितना था (%)कितना हुआ (%)
I.प्लास्टिक और रासायनिक पदार्थ  
1.अमोनियम नाइट्रेट7.510
2.पीवीसी फ्लेक्स फिल्म/फ्लेक्स बैनर्स1025
II.रासायनिक पदार्थ  
1हेडिंग 9802 के तहत प्रयोगशाला रासायनिक10150
III.नवीकरणीय क्षेत्र  
1.सौर सेल या मॉड्यूल के निर्माण के लिए सोलर ग्लासशून्य10
 (दिनांक 1.10.24 से)  
2.सौर सेल या मॉड्यूल के निर्माण के लिए टिन्ड कॉपर इंटरकनेक्टशून्य5
 (दिनांक 1.10.24 से)  
IV.विविध वस्त्र  
1.निर्दिष्ट दूरसंचार उपकरण की पीसीबीए1015
2.गार्डन अम्ब्रेला (टैरिफ आइटम 6601 10 00)2020 या प्रति प्रति ₹60, जो भी अधिक हो

About rishi pandit

Check Also

NCTE ने दी मंजूरी, 2014 के रेगुलेशंस में भी किए जा रहे हैं बदलाव, फिर शुरू होगा एक साल का B.Ed कोर्स

नई दिल्ली टीचिंग लाइन में जाने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए गुड न्यूज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *