
2014 से पहले हमारी सेनायें छोटे छोटे साधनों के अभाव में थी और बुलेट प्रूफ जैकेट जैसी वस्तु का भी अभाव था,,, नतीजा भारतीय सेना को विश्व स्तर पर कमतर आँका जाता था।
अंतर समझें,,,सेना की जरुरत की हर छोटी बड़ी वस्तु देश में ही बनाकर न सिर्फ सेनाओं को उन्नत कर दिया गया है और स्वदेसी होने से पहले से सस्ती भी पड़ रही हैं जिससे बहुमूल्य विदेशी मुद्रा भी बच रही है और देश में रोजगार भी बढ़ रहा है।
अभी का नया उदहारण है यह नया AMCA पाँचवी पीढ़ी का HAL और DRDO द्वारा 90% स्वदेशी अत्यंत विकसित स्वदेशी लड़ाकू विमान,2600 km की रफ्तार से उड़ने की क्षमता राडार की पकड़ से बहुत दूर इसलिए सुरक्षित भी,,,अमरीका के सबसे उन्नत लड़ाकू जहाज F 35 से भी ज्यादा घातक है इसकी मार से कोई भी दुश्मन नहीं बच पाएगा,,,और ज्यादा घातक और उन्नत छठवीं पीढ़ी के विमान भी विकास की ओर हैं 2030 तक वे भी सेनाओं के पास पहुँच जायेंगे।
मजबूत होता हमारा भारत, आगे बढ़ता हमारा भारत,,इस गौरव गाथा की जनक “भ्रष्टाचार मुक्त” भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय सरकार बधाई की पात्र है।