Monday , November 25 2024
Breaking News

राजस्थान में थैला और जेब कतरा चढ़ा पुलिस के हत्थे, दौसा से भी उड़ाए थे डेढ़ लाख रुपये

दौसा.

पिछले दिनों थैले में कट लगाकर रुपये चोरी करने वाली बावरिया गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों के कब्जे से चोरी के 40 हजार रुपये बरामद किए हैं। आरोपी बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों को निशाना बनाने में माहिर था। दौसा जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया, महवा थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में थाना महवा की टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए 17 जुलाई 2024 को बदमाश करण सिंह और निरोत्तम बावरिया को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने इन बदमाश के कब्जे से चोरी किए गए रुपयों में से 40 हजार रुपये बरामद किए।

महवा थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया, 10 जुलाई 2024 को परिवादी अनिल कुमार शर्मा पुत्र रामदयाल शर्मा ने जो खोचपुरी थाना बालाहेड़ी का हाल निवासी है। अभी पाराशर कॉलोनी महवा पर रहता है, उसने एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि वो नौ जुलाई 2024 को एसबीआई से 1.5 लाख रुपये लेकर पोस्ट ऑफिस महवा में एफडी कराने आया था। जहां उसको अपने थैले में कट लगा मिला और रुपये चोरी थे, जिसकी रिपोर्ट पर थाना महवा पर मामला बीएनएस में दर्ज करवाया। उधर, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इन अज्ञात बदमाश व पैसों की तलाश करने के लिए थाना महवा थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए इन बदमाशों को 17 जुलाई 2024 को करण सिंह व निरोत्तम बावरिया को गिरफ्तार करते हुए इन बदमाशों के कब्जे से चोरी के एक लाख 50 हजार रुपये में से 40 हजार रुपये बरामद किए। करण सिंह पुत्र क्रांति बावरिया निवासी कच्ची बस्ती जिंदल अस्पताल के सामने भरतपुर थाना कोतवाली भरतपुर हाल पेट्रोल पंप के सामने महू थाना नई मंडी हिंडोन। निरोत्तम पुत्र राधेश्याम बावरिया निवासी कच्ची बस्ती जिन्दल अस्पताल के सामने, भरतपुर थाना कोतवाली भरतपुर हाल पेट्रोल पंप के सामने महू थाना नई मंडी हिंडोन।

About rishi pandit

Check Also

बिहार सरकार की अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई, 3000 ट्रक और 15 लाख CFT बालू जब्त

पटना बिहार में अवैध बालू खनन के खिलाफ राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *