Monday , November 25 2024
Breaking News

डोनाल्ड ट्रंप के पॉलिटिकल कैंपेन में अब पौती कई ट्रंप की एंट्री, जानते हैं ट्रंप की फैमिली में कौन-कौन हैं?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। अब चाहे, आगामी यूएस राष्ट्रपति चुनाव हो या स्नाइपर की गोली को चकमा देने की बात हो। डोनाल्ड ट्रंप का सियासी सफर जितना रोचक रहा है, उतनी ही उनकी पर्सनल लव लाइफ भी दिलचस्प रही है।

खास बात यह है कि ट्रंप अमेरिका के इकलौते पूर्व राष्ट्रपति हैं, जिनकी जिंदगी में तीन पत्नियों का प्यार रहा। हालांकि, समय के साथ-साथ दो से तलाक भी हो गया। इस बीच, तीनों पत्नियों से उन्‍हें 5 बच्चों का सुख भी म‍िला। आइए डोनाल्ड ट्रंप की लव स्टोरी की पूरी कहानी पर एक नजर डालते हैं…

पहली पत्नी: इवाना ट्रंप (Ivana Trump)

    बैकग्राउंड: इवाना ज़ेलनिच्कोवा चेक-गणराज्य की एक पूर्व एथलीट और मॉडल हैं।
    मुलाकात: डोनाल्ड और इवाना की मुलाकात 1976 में न्यूयॉर्क में हुई थी। दोनों एक फैशन शो में मिले थे।

    शादी: 7 अप्रैल, 1977 को दोनों ने शादी की।

    बच्चे: इस शादी से उनके तीन बच्चे हुए। डोनाल्ड जूनियर, इवांका, और एरिक ट्रंप।
    डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (जन्म: 31 दिसंबर 1977): डोनाल्ड जूनियर ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं और एक व्यवसायी हैं।

    इवांका ट्रंप (जन्म: 30 अक्टूबर 1981): इवांका एक बिजनेसवुमन, लेखिका, और फैशन डिजाइनर हैं। ट्रंप प्रशासन के दौरान वह राष्ट्रपति की सलाहकार भी रहीं।

    एरिक ट्रंप (जन्म: 6 जनवरी 1984): एरिक ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं और व्यवसायी हैं।

    तलाक: इवाना और डोनाल्ड का तलाक 1992 में हुआ।

    निधन: 14 जुलाई 2022 को 73 वर्ष की आयु में इवाना की मैनहट्टन टाउन होम में दुर्घटनावश गिरने से मृत्यु हो गई।

    Diplomacy: डोनाल्ड ट्रंप भारत के लिए शुभ साबित होंगे या अशुभ? जानिए Trump 2.0 की क्या हो सकती है नीति?Diplomacy: डोनाल्ड ट्रंप भारत के लिए शुभ साबित होंगे या अशुभ? जानिए Trump 2.0 की क्या हो सकती है नीति?

    दूसरी पत्नी: मार्ला मेपल्स (Marla Maples)

        बैकग्राउंड: मार्ला मेपल्स एक अमेरिकी अभिनेत्री और टेलीविजन हस्ती हैं।

        मुलाकात: डोनाल्ड और मार्ला की मुलाकात 1989 में हुई थी, जब डोनाल्ड ट्रंप और इवाना ट्रंप के बीच वैवाहिक समस्याएं चल रही थीं।

        शादी: इवाना से तलाक के बाद, डोनाल्ड ने 1993 में मार्ला से शादी की।
   
    अमेरिकी चुनाव प्रचार में कूदे WWE के मशहूर रेसलर स्‍टार हल्क होगन, शर्ट फाड़ कर इन्‍हें बताया अपना हीरो, Videoअमेरिकी चुनाव प्रचार में कूदे WWE के मशहूर रेसलर स्‍टार हल्क होगन, शर्ट फाड़ कर इन्‍हें बताया अपना हीरो, Video

        बच्चे: इस शादी से उनकी एक बेटी हुई:
        टिफ़नी ट्रंप (जन्म: 13 अक्टूबर 1993): टिफ़नी एक सोशलाइट और जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री प्राप्त कर चुकी हैं।

        तलाक: मार्ला और डोनाल्ड का तलाक 1999 में हुआ।

    तीसरी पत्नी: मेलानिया ट्रंप (Melania Trump)

        बैकग्राउंड: मेलानिया स्लोवेनिया (Slovenia) की एक पूर्व मॉडल हैं।

        मुलाकात: डोनाल्ड और मेलानिया की मुलाकात 1998 में न्यूयॉर्क में एक फैशन पार्टी के दौरान हुई थी। डोनाल्ड ने मेलानिया से उनका फोन नंबर मांगा था, और मेलानिया ने पहले मना कर दिया था लेकिन बाद में उन्होंने बात करनी शुरू की।

        शादी: दोनों ने 22 जनवरी, 2005 को शादी की। उनकी शादी में कई प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए थे, जिनमें बिल और हिलेरी क्लिंटन भी थे।

        बच्चे: डोनाल्ड और मेलानिया का एक बेटा है, जिसका नाम बैरोन ट्रंप है।

        बैरोन विलियम ट्रंप (जन्म: 20 मार्च 2006): बैरोन ट्रंप, अपने माता-पिता के साथ वाइट हाउस में रहते थे और उनकी पढ़ाई जारी है।

   क्या करते हैं ट्रंप के पांचों बच्‍चे ?

        डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, इवांका ट्रंप और एरिक ट्रंप: ये तीनों ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के महत्वपूर्ण हिस्से हैं और व्यवसाय के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इवांका ट्रंप ट्रंप प्रशासन में सलाहकार भी रही हैं और उन्हें व्यापक रूप से जाना जाता है।

        टिफ़नी ट्रंप: वह कानूनी शिक्षा के क्षेत्र में हैं और अपने निजी जीवन में भी सक्रिय हैं।
        बैरोन ट्रंप: अभी छोटे हैं और अपनी पढ़ाई में जारी है।

कितने पोते-नाती?

ट्रंप की तीसरी पीढ़ी की बात करें तो उनके बड़े बेटे जूनियर ट्रंप के तीन बच्चे हैं, जिनका नाम kai, डोनाल्ड-3, ट्रिस्टन, स्पेंसर, Chloe हैं.

इवांका ट्रंप के तीन बच्चे हैं, जिनका नाम एराबेला, जोसेफ, Theodore है.

वहीं एरिक ट्रंप के दो बच्चे हैं, जिनका नाम एरिक, कारोलिना है. इनके अलावा बैरॉन और टीफैनी ट्रंप के बच्चे नहीं हैं. 

 

About rishi pandit

Check Also

अब ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना में आयुर्वेद को औपचारिक रूप से शामिल करने की तैयारी शुरू

ब्रिटेन ब्रिटेन में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। अब ब्रिटेन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *