Sunday , September 29 2024
Breaking News

Batla House Encounter: भाजपा ने पूछा, अब सोनियाजी के आंसू निकल रहे हैं या नहीं, कब राजनीति छोड़ेंगी ममता..!

Batla House Encounter:digi desk/BHN/ बाटला हाउस एनकाउंटर केस में कोर्ट ने आरिज खान को दोषी करार दिया है। सजा का ऐलान 15 मार्च को किया जाएगा। इसके बाद भाजपा विरोधियों पर हावी हो गई है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और दिग्विजय सिंह से तीखे सवाल पूछे। दरअसल, इन सभी नेताओं ने तब Batla House Encounter पर सवाल उठाए थे। रविशंकर प्रसाद ने कहा, कोर्ट के फैसले ने साबित कर दिया है कि Batla House Encounter फर्जी नहीं था। क्या अब भी सोनिया गांधी के आंसू निकल रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करना जानता है। ऐसे करते वक्त वे देशहित और देश की सुरक्षा से भी समझौता करने को तैयार रहते हैं। ममता बनर्जी को लेकर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अक्टूबर 2008 में ममता बनर्जी ने कहा था यदि Batla House Encounter सच साबित हुआ तो वे राजनीति छोड़ देंगे। अब भाजपा पूछ रही कि ममता बनर्जी कब राजनीति छोड़ रही हैं।

2008 को दिल्ली में सिलसिलेवार धमाके हुए थे। जिसमें 39 लोग मारे गए और 159 लोग घायल हुए थे। बाटला हाउस में पुलिस कार्रवाई में 2 आतंकी मारे गए थे और 1 पुलिस इंस्पेक्टर शहीद हो गए थे। कोर्ट ने कल के फैसले में आरिज खान को दोषी माना है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा, देश की सुरक्षा और आतंकवाद की लड़ाई के मामले में कांग्रेस और विपक्ष की पार्टियां आतंकियों के पक्ष में खड़ी हुई और दिल्ली में हुई भीषण आतंकी हमले में पुलिस की हिम्मत को तोड़ने की कोशिश की गई। तब दिल्ली पुलिस के कई लोगों ने हमें परोक्ष संपर्क किया कि हमें बचाइए, हमें ही हमलावर बताने की मुहिम चल पड़ी है। ऐसे में हम देश की सुरक्षा के लिए क्या करें। इस घटना को एक प्रकार से संदेह में डालने की कोशिश की गई थी। ये वोटबैंक की राजनीति के लिए किया जा रहा था। बाटला हाउस कांड को समाजवादी पार्टी, बीएसपी, कांग्रेस पार्टी, लेफ्ट पार्टी, ममता जी ने नेशनल इश्यू बनाया था। क्या मतलब है इसका? क्या वोट के लिए आतंकवाद की लड़ाई को इस तरह से कमजोर किया जाएगा? आज जब देश की न्यायिक प्रक्रिया के द्वारा एक बहुत बड़े आतंकवादी को 100 से अधिक गवाही, साइंटिफिक एविडेंस, मेडिकल एविडेंस के आधार पर बड़ी सजा मिली है, तो क्या ये सभी पार्टियां देश की जनता के सामने माफी मांगेगी?

 

About rishi pandit

Check Also

वंदे भारत ट्रेन का डंका दुनियाभर में, जापान की बुलेट ट्रेन को पीछे छोड़ा, कई देशों ने खरीदने में दिखाई दिलचस्पी

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया नीति का पूरी दुनिया में डंका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *