Wednesday , September 18 2024
Breaking News

MP: इसरो के सहयोग से MP के सभी संभागों में लगेंगे विज्ञान मेले, तकनीकी बताएंगी स्पेस ऑन व्हील्स बसें

Madhya pradesh bhopal science fairs will be organized in all the divisions of mp with the help of isro space on wheels buses will: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश में विद्यार्थियों को विज्ञान के विभिन्न आयामों से अवगत कराने के लिए इसरो के सहयोग से अगस्त माह में प्रदेश को सभी संभागों में मेलों का आयोजन किया जाएगा यह आयोजन  मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मैपकास्ट) द्वारा किया जाएगा। खास बात है कि इन मेलों में इसरो की स्पेस आन व्हील्स बसें भी मौजूद रहेंगी, जो इसरो की तकनीकी का प्रदर्शन करेंगी। अगस्त माह में आयोजित होने वाले ये मेले प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों में आयोजन किया जा रहा है। 

जाने क्यों आयोजित किया जा रहे हैं यह विज्ञान मेले
मैप कॉस्ट के वैज्ञानिकों का कहना है कि विज्ञान मेले जिज्ञासा, आलोचनात्मक सोच और व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देकर शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मैपकास्ट के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी का कहना है कि छात्रों को कक्षा से परे वैज्ञानिक अवधारणाओं का पता लगाने के अवसर प्रदान करते हैं, उन्हें प्रश्न पूछने, प्रयोग करने और परिणामों का स्वतंत्र रूप से विश्लेषण करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। अपनी परियोजनाओं की योजना बनाने, उन्हें क्रियान्वित करने और प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के माध्यम से छात्र अनुसंधान, संचार और समस्या-समाधान जैसे आवश्यक कौशल विकसित करते हैं।

About rishi pandit

Check Also

पुलिस ने स्वास्थ्य अधिकारी की शिकायत मंगेतर के विरुद्ध दुष्कर्म का केस दर्ज किया

इंदौर तेजाजीनगर पुलिस ने स्वास्थ्य अधिकारी की शिकायत मंगेतर के विरुद्ध दुष्कर्म का केस दर्ज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *