Sunday , September 22 2024
Breaking News

8वीं, 9वीं व 10वीं मुहर्रम के जुलूस को लेकर 17 जुलाई तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

लखनऊ

8वीं, 9वीं व 10वीं मुहर्रम के जुलूस को लेकर सोमवार से बुधवार तक पुराने शहर में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। सोमवार को शाम सात बजे से जुलूस की समाप्ति तक यातायात में बदलाव रहेगा।

ऐसी रहेगी व्यवस्था
– यातायात पुलिस के मुताबिक मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहे से कोई भी वाहन मेफेयर तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट), नक्खास की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह चौक या मेडिकल कॉलेज होकर जा सकेगा।

– नक्खास तिराहे से कोई भी वाहन मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहा या टुड़ियागंज तिराहे की ओर नहीं जाएगा। यह नादान महल रोड, रकाबगंज पुल होकर जा सकेगा।

– मेफेयर तिराहा चौक से किसी भी प्रकार के वाहन नक्खास, विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर नहीं जा सकेंगे। ये कश्मीरी मोहल्ला होते हुए जा सकेंगे।

– टुड़ियागंज तिराहे से कोई भी वाहन नक्खास या गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज की ओर नहीं जा सकेगा। यह बाजारखाला, लालमाधव (हैदरगंज) होकर जाएगा।

– मंसूर नगर तिराहा से टुड़ियागंज या शिया यतीम खाना, टापेवाली गली की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। ये कश्मीरी मोहल्ला होकर जा सकेंगे।

– लाल माधव (हैदरगंज) तिराहे से नक्खास की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा। ये वाहन ऐशबाग या बुलाकी अड्डा होकर जा सकेंगे।

– रकाबगंज पुल चौराहे से कोई भी वाहन यहियागंज होते हुए नक्खास की ओर नहीं जा सकेगा। ये वाहन मेडिकल कॉलेज या नाका होकर जा सकेंगे।

About rishi pandit

Check Also

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- बांटने वाली ताकतों के षड्यंत्र से हमें सतर्क रहना होगा

गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *