Monday , November 25 2024
Breaking News

राजधानी के कबाड़ियों की आई शामत, आधा दर्जन से अधिक अवैध यार्ड को किया सील

 

रायपुर

राजधानी के कबाड़ियों की उस समय शामत आ गई, जब जिला प्रशासन, नगर निगम और रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को ताबड़तोड कार्रवाई को अंजाम दिया. खमतराई और उरला क्षेत्र के कबाडियों से पुराने ट्रक, कार, चारपहिया वाहन के साथ लोहा, स्कैंप, रॉड, पाइप को जब्त किया, जिनकी कुल कीमत लगभग 7,65,000 रुपए आंकी गई है.

अवैध रूप से वाहनों की कटिंग सहित चोरी का लोहा एवं स्क्रैप की खरीदी-बिक्री की घटनाओं के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व एएसपी शहर लखन पटले और अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी देवेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में शनिवार को बिरगाँव नगर निगम आयुक्त, धरसींवा तहसीलदार और नगर निगम की टीम सहित सीएसपी उरला, कोतवाली विधानसभा और राजधानी के तमाम थाना प्रभारी और थानों के बल के 4 अलग-अलग संयुक्त टीम के साथ उरला अनुविभाग अंतर्गत थाना खमतराई व थाना उरला क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित वाहन कटिंग एवं चोरी का लोहा, स्क्रैप का खरीदी-बिक्री का कारोबार करने वाले वाहन कटिंग यार्ड व कबाड़ियों पर छापामार कार्रवाई की गई.

कार्रवाई के दौरान यार्ड संचालकों एवं कबाडियों का गुमास्ता एवं यार्ड से संबंधित समस्त दस्तावेज चेक करने के साथ ही कबाड़ियों के पास अवैध रूप से रखे पुराने ट्रक, कार और अवैध रूप से लोहा, स्कैंप, लोहे का रॉड, पाइप, वाहनों का कबाड़ कीमती जब्त करने के साथ आधा दर्जन से अधिक यार्ड को सील भी किया गया.

इन यार्डों को किया सील
थाना खमतराई क्षेत्रान्तर्गत यार्ड संचालक अजीमुद्दीन कुरैशी, थाना उरला क्षेत्र के यार्ड संचालक रमन शाह के अलावा रिंग रोड नम्बर 02 गोंदवारा स्थित यार्ड संचालक आसिफ, रिंग रोड नम्बर 02 गोंदवारा स्थित यार्ड संचालक रफीक, मेटल पार्क उरला रायपुर यार्ड संचालक शहबान, मेटल पार्क रोड रावांभाठा स्थित यार्ड संचालक बिलाल, मेटल पार्क उरला स्थित यार्ड संचालक शाहीद खान, मेटल पार्क उरला स्थित यार्ड संचालक उस्मान, मेटल पार्क उरला स्थित यार्ड संचालक नईम खान.

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़-मुख्यमंत्री साय ने किसानों को दी ‘मोदी की गारंटी’, 21 क्विंटल प्रति एकड़ हो रही धान की खरीदी

रायपुर. सीएम साय ने प्रदेश में जारी धान खरीदी को लेकर किसानों को स्पष्ट किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *