Monday , November 25 2024
Breaking News

पाकिस्तान-कराची में दिमाग खाने वाले अमीबा ने ली युवक की जान, बीते साल हुई 10 की मौत

कराची.

पाकिस्तान के कराची में दिमाग खाने वाले अमीबा ने एक व्यक्ति की जान ले ली। वहां इस तरह का यह तीसरा मामला है। ताजा मामले में मृतक की पहचान औरंगजेब के रूप में हुई। वह बीती 7 जुलाई को कायदाबाद के एक फार्महाउस में अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। जहां उसने तैराकी भी की। इसके बाद उसमें इस बीमारी के लक्षण दिखने लगे। 10 जुलाई को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 11 जुलाई को वायरस की पुष्टि हुई थी।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, औरंगजेब का जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी) में इलाज चल रहा था। गौरतलब है कि इस बीमारी को अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (पीएएम) नाम से जानते हैं जो नेगलेरिया फाउलेरी नामक अमीबा की वजह से होती है। जब पानी के जरिये यह अमीबा शरीर में पहुंचता है तो महज चार दिन के अंदर यह इंसान के नर्वस सिस्टम यानी दिमाग पर वार करना शुरू कर देता है। बता दें कि 22 वर्षीय औरंगजेब इस साल शहर में घातक संक्रमण का तीसरा शिकार था। इससे पहले दो मामले कोरंगी और मालिर में सामने आए थे। यह संक्रमण पहले भी पाकिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की जान ले चुका है। पिछले साल नेगलेरिया फाउलेरी से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। 98 प्रतिशत मामलों में संक्रमण घातक पाया जाता है।

About rishi pandit

Check Also

अब ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना में आयुर्वेद को औपचारिक रूप से शामिल करने की तैयारी शुरू

ब्रिटेन ब्रिटेन में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। अब ब्रिटेन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *