Thursday , October 31 2024
Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 3-4 साल में पैदा हुईं 8 करोड़ नई नौकरियां, विपक्ष को दिया जवाब

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग फर्जी बातें फैला रहे हैं… वे विकास, निवेश और रोजगार के दुश्मन हैं। पीएम मोदी ने कहा, 'भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की रिपोर्ट बताती है कि पिछले 3-4 बरसों में देश में 8 करोड़ नई नौकरियां उपलब्ध हुईं।' उन्होंने कहा, ‘आरबीआई ने हाल में रोजगार पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले तीन-चार वर्षों में लगभग आठ करोड़ नई नौकरियां पैदा हुई हैं। इस आंकड़े ने नौकरियों पर फर्जी खबरें फैलाने वालों को चुप कर दिया है।’

पीएम मोदी ने कहा, 'देश में कौशल विकास और रोजगार की जरूरत है। हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है।' उन्होंने मुंबई के गोरेगांव उपनगर में क्षेत्र में सड़क, रेलवे और बंदरगाह क्षेत्रों में 29,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मुंबई और उसके आसपास की आगामी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से शहर के आसपास के इलाकों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। उन्होंने कहा, 'छोटे और बड़े निवेशकों ने हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल का उत्साहपूर्वक स्वागत किया है।'

'महाराष्ट्र को सबसे बड़ी वित्तीय शक्ति बनाने का लक्ष्य'
नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा लक्ष्य महाराष्ट्र को दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय शक्ति बनाना और मुंबई को वैश्विक फिनटेक राजधानी बनाना है। एक दिवसीय दौरे पर मुंबई आए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश-विदेश के निवेशकों में पिछले एक महीने में उत्साह स्पष्ट तौर पर दिखा है। हमारी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में तीन गुना रफ्तार से काम करेगी। उन्होंने कहा कि देश जनता लगातार तेज विकास और 2047 देश के विकसित राष्ट्र के रूप में देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि राजग के विकास एजेंडा में वंचितों को वरियता देना है। आज के कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और रामदास अट्ठावले, राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी उपस्थित थे।

 

About rishi pandit

Check Also

हम दीये और मोमबत्ती जलाकर त्योहार मनाएं ना कि पटाखे जलाएं: केजरीवाल

 नई दिल्ली दिल्ली में दिवाली पर पटाखा बैन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *