Monday , November 25 2024
Breaking News

Shahdol: मवेशी चरा रही महिला पर बाघ ने किया हमला, गंभीर हाल में अस्पताल में चल रहा इलाज

Madhya pradesh shahdol tiger attacks woman grazing cattle hospitalization continues treatment underway shahdol news: digi desk/BHN/ शहडोल/ शहडोल जिले में जंगली जानवरों का आना-जाना आम हो गया है। शनिवार को मवेशी चराने गई एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया है। दरअसल, जिले की सीमा बांधवगढ़ और संजय गांधी टाइगर रिजर्व से लगी हुई है। जिसकी वजह से आए दिन यहां जंगली जानवर आते रहते हैं। रेंजर खन्नौधी भाग्य शाली सिंह ने बताया कि महिला पर बाघ ने हमला किया है। घायल महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आसपास के ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सलाह वन विभाग के द्वारा दी गई है।

शहडोल जिले में जंगली जानवरों का आना-जाना आम हो गया है। शनिवार को मवेशी चराने गई एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया है। दरअसल, जिले की सीमा बांधवगढ़ और संजय गांधी टाइगर रिजर्व से लगी हुई है। जिसकी वजह से आए दिन यहां जंगली जानवर आते रहते हैं।

शनिवार की दोपहर खन्नौधी के मलमाथर गांव के जंगल में मवेशी चरा रही एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे महिला गंभीर घायल हुई है। महिला के सिर में गंभीर चोट आई है। बताया गया कि नान बाई मवेशियों को लेकर दोपहर में गांव के जंगल में गई थीं, इस दौरान उन पर बाघ ने हमला कर दिया। इस दौरान आसपास मौजूद लोग महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और उसे बचाने की कोशिश की। इसके बाद बाघ वहां से चला गया।

सूचना पर ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को जंगल न जाने की सलाह दी है। रेंजर खन्नौधी भाग्य शाली सिंह ने बताया कि महिला पर बाघ ने हमला किया है। घायल महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शासकीय मदद के लिए कागजात तैयार किए जा रहे हैं। आसपास के ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सलाह वन विभाग के द्वारा दी गई है।

About rishi pandit

Check Also

होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर मनीष तिवारी की देर रात सड़क हादसे में मौत

इंदौर होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर (फूड एंड बेवरेजेस) मनीष तिवारी की देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *