Sunday , December 22 2024
Breaking News

राशि प्राप्त कर आवास नहीं बनाने वालों पर – प्रशासन सख्त, हितग्राहियों को नोटिस जारी

भरतपुर
एमसीबी जिला अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 23172 आवास स्वीकृत हुए थे। जिसमें से 4720 हितग्राहियों ने अपना आवास अभी तक पूर्ण नहीं किया है। पंचायतों की वही हम बात करें तो जनपद क्षेत्र भरतपुर की तो यहां 83 ग्राम पंचायत के लिए कुल 9247 आवास स्वीकृत हुए थे, जहां आज भी 1766 हितग्राहियों का आवास अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। जिन हितग्राहियों ने अपना आवास कार्य पूर्ण करने में कोताही बरती है उन पर प्रशासन हुआ सख्त, एसडीएम कार्यालय से नोटिस हुआ जारी। विकासखण्ड भरतपुर समन्वयक दीपक पटेल ने बताया कि एमसीबी जिला के कलेक्टर के निर्देश अनुसार अपूर्ण आवासों की सूची अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भेज दी गई है।

 जिसमें 430 हितग्राही ऐसे हैं जिन्होंने अपना आवास पूर्ण नहीं किया है वही 52 ऐसे हितग्राही है जिन्होंने अपना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त तो ले लिया है मगर आवास का निर्माण कार्य अभी चालू ही नहीं किया है। मामले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रवीण भगत ने बताया कि जिन हितग्राहियों का आवास अधूरा है। उन्हें नोटिस काटा गया है, उन्हें बुलाकर पूछा जा रहा है कि आखिर आपका आवास अपूर्ण क्यों है। और हितग्राहियों को आवास कार्य पूर्ण करने की हिदायत दी जा रही है की अपनी आवास का कार्य पूर्ण करें। आवास निर्माण कार्य पूर्ण न करने पर हितग्राहियों से वसूली भी की जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान-टोंक के हाई सिक्योरिटी वाले बाल सुधार गृह से फिल्मी अंदाज में भागे दो किशोर, 12 घंटे बाद हुआ खुलासा

टोंक। टोंक के राजकीय संप्रेषण गृह से हाई सिक्योरिटी के बावजूद दो शातिर किशोर लोहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *