Sunday , December 22 2024
Breaking News

‘राष्ट्रपति पुतिन, आप पुतिन को हरा सकते हैं…’, बाइडेन का एक और VIDEO वायरल

न्यूयॉर्क
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ जाते हैं. हाल ही में NATO सम्मेलन के दौरान एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ. यहां यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडिमिर जेलेंस्की को संबोधित करते हुए बाइडेन ने कुछ ऐसा कह दिया कि मौजूद लोग और जेलेंस्की खुद स्तब्ध रह गए. बाइडेन जेलेंस्की को मंच पर बुलाने जा रहे थे. उन्होंने दुनियाभर के नेताओं के सामने जेलेंस्की को राष्ट्रपति पुतिन (रूसी राष्ट्रपति) कहकर पुकारा.

इस चूक पर यूक्रेन के नेता का रिएक्शन दिखाने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह बाइडेन के शब्दों पर एक पल के लिए स्तब्ध नजर आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने कैप्शन के साथ इसका एक वीडियो शेयर किया, बाइडेन नें जेलेंस्की को पुतिन कहा तो उनका रिएक्शन देखिए.

वीडियो में बाइडेन कहते हैं-'और अब मैं मंच यूक्रेन के राष्ट्रपति को सौंपना चाहता हूं, जिनके पास उतना ही साहस है जितना दृढ़ संकल्प है. देवियों और सज्जनो, राष्ट्रपति पुतिन.' ये सुनते ही ज़ेलेंस्की एक पल के लिए रुकते हैं और पोडियम लेने में झिझकते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति वहां से हटकर फिर वापस आते हैं और माइक लेकर कहते हैं-'राष्ट्रपति पुतिन, आप राष्ट्रपति पुतिन को हरा सकते हैं. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की, मेरा ध्यान पुतिन को हराने पर है. हमें वैसे भी इसके बारे में चिंता करने की ज़रूरत है.' इसके बाद वह ज़ेलेंस्की की ओर मुड़ते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं.

बता दें कि बाइडेन की ये गलती और भी अजीब हो जाती है क्योंकी रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध थमता नजर नहीं आ रहा है। यूक्रेन के रिहाइशी इलाकों में भी बम और मिसाइलों से हमले हो रहे हैं.

वहीं बाइडेन की बात करें तो यह पहली बार नहीं है जब बाइडेन ने ऐसा कुछ किया हो. कुछ समय पहले जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति ट्रम्प कह दिया था.यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के रूप में संबोधित करने की उनकी गलती के आधे घंटे से भी कम समय के बाद,बाइडेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस अहम कार्यक्रम में ब्रिटेन के राष्ट्रपति ने नाटो, यूक्रेन, चीन और इजराइल के बारे में सवालों के जवाब दिये.

उन्होंने कहा, 'मैं दौड़ने पर दृढ़ हूं, लेकिन मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि मैं डर को दूर करूं." विरोधियों द्वारा उनके इस्तीफे और रिटायरमेंट  की मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मुझे यह काम खत्म करना होगा क्योंकि इसमें बहुत कुछ दांव पर लगा है.'

 

About rishi pandit

Check Also

कुवैत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक विकास में प्रवासी समुदाय के योगदान की प्रशंसा की

कुवैत सिटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को कुवैत के जाबेर अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 26वें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *