National railways special train will run for ujjain in sawan for mahakal devotees everyone will get confirmed seat: digi desk/BHN/उज्जैन/ सावन में महाकाल के दर्शन करने जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष इंतजाम किया हैं। रेलवे ने उज्जैन के लिए कई स्पेशल ट्रेन शुरु की है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो। पवित्र सावन मास कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है। इस महीने में सभी शहरों के शिव मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की बहुत भीड़ होती है। बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी भक्तों भारी भीड़ होती है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं न केवल महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचते हैं, बल्कि हर सोमवार को निकलने वाली महाकाल की सवारी में भी शामिल होते हैं। ऐसे में महाकाल दर्शन करने जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष इंतजाम किया हैं। रेलवे ने उज्जैन के लिए कई स्पेशल ट्रेन शुरु की है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो।
गाड़ी संख्या 09314 भोपाल उज्जैन पैसेंजर 12 जुलाई, 2024 से 01 सितम्बर, 2024 तक भोपाल से हर दिन रात 02.10 बजे चलकर संत हिरदाराम नगर (02.35/02.37), सीहोर (03.42/03.44), कालापीपल (04.38/04.40), कालीसिंध (05.42/05.44), मक्सी (06.28/06.30) और तराना रोड (06.48/06.50) होते हुए सुबह 07.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन में 7 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 09 आईसीएफ कोच रहेंगे।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 09313 उज्जैन भोपाल स्पेशल 11 जुलाई, 2024, 2024 से 31 अगस्त, 2024 तक उज्जैन से प्रतिदिन 21.00 बजे चलकर तराना रोड (21.30/21.32), मक्सी (21.45/21.47), कालीसिंध (22.15/22.20), शुजालपुर (22.48/22.50), अकोदिया (05.10/05.11), कालापीपल (23.05/23.06), सीहोर (23.36/23.38) एवं संतहिरदाराम नगर (00.40/00.42) होते हुए 01.10 बजे भोपाल पहुंचेगी।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उज्जैन से चित्तौड़गढ़ वाया फतेहाबाद चंद्रावतीगंज चलने वाली गाड़ी संख्या 09331/09332 उज्जैन-चित्तौड़गढ़-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन का बड़नगर स्टेशन पर 11 जुलाई, 2024 से ठहराव दी जा रही है. बड़नगर स्टेशन पर 09331 उज्जैन चित्तौड़गढ़ पैसेंजर का आगमन 11.05 बजे एवं 09332 चित्तौड़गढ़ उज्जैन पैसेंजर का आगमन 20.40 बजे होगा। बड़नगर स्टेशन पर इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।
रेलवे अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रेलगाड़ियों में यात्रियों का भार कम करने और यात्रियों की सुविधा देने के लिए गाड़ी संख्या 09313 और 09314 रोज चलाने का निर्णय लिया है। यह रेलगाड़ी प्रतिदिन चलेगी। इस गाड़ी से महाकाल के भक्त भस्म आरती के समय पहुंच पाएंगे।