Monday , November 25 2024
Breaking News

Crime: पति ने पत्नी के अश्लील वीडियो बनाए, ससुराल में जाकर कही ये बात

Madhya pradesh indore indore news women harassment dahej dowry case: digi desk/BHN/इंदौर/ शादी के पवित्र रिश्तों की मर्यादा को तार तार करते हुए एक पति ने अपनी पत्नी के ही अश्लील वीडियो बना लिए। इसके बाद उसने पत्नी को वीडियो वायरल करने की धमकी दी और दहेज में कार मांगी। परेशान पत्नी ने केस दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने पति, सास, ससुर और ननंद पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। निजी पलों के वीडियो बनाने के लिए पुलिस हमेशा मना करती है और इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाती है। इसके बावजूद इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। 

पत्नी को घर से ससुराल जाने का कहा
राऊ पुलिस ने बताया कि सारिका (काल्पनिक नाम) की शादी किशनॉगंज इलाके में रहने वाले लखन पटेल से 21 मई 2023 को हुई थी। शादी के एक माह बाद ही पति ने सारिका के चरित्र पर शंका करना शुरू कर दिया। सारिका ने बताया कि पति ने हमारे आंतरिक पलों के वीडियो बनाए और बाद में मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद सारिका ने सास भूरी बाई और ससुर सत्यनारायण पटेल को पूरी बात बताई लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ। ननंद वंदना भी पति को मेरे खिलाफ भड़काने लगी। सास-ससुर कहने लगे कि दहेज तो कुछ दिया ही नहीं, शादी सस्ते में करवा दी। एक दिन सभी ने कहा कि तेरे पिताजी ने दहेज में कुछ नहीं दिया इसलिए उनसे शगुन में कार मांग ले। सारिका ने अपने पिताजी से यह बात की तो उन्होंने ससुराल वालों को समझाया कि हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। 

आखिरकार केस दर्ज करवाना पड़ा
पिताजी की बात मानकर थोड़े दिन तक ससुराल वालों ने अच्छा व्यवहार किया लेकिन 15 फरवरी 2024 को पति लखन ने मारपीट की। इसके बाद सभी ने मुझे घर से बाहर कर दिया और अपने घर जाने का कहा। इसके बाद मैं पिता के पास रहने आ गई। 21 मई को पति लखन मेरे घर आया और पिताजी से बात की। मुझे अकेले कमरे में ले जाकर कहा कि तेरे वीडियो वायरल कर दूंगा, समाज में मुंह नहीं दिखा पाएगी। इसलिए पिताजी से कार देने का बोल। पूनम ने पुलिस से कहा कि जब मैंने यह बात अपने पिता और परिवार को बताई तो सभी ने पुलिस में केस दर्ज करने का कहा। इसके बाद हमने एफआईआर दर्ज की। 

जागरूकता जरूरी
वरिष्ठ अधिवक्ता मोइना सिंह कहती हैं कि हमें हर इंसान को जागरूक करना होगा। महिलाओं, बालिकाओं सभी को वीडियो फोटो के लिए बेहद सजग रहना चाहिए। किसी भी तरह के अंतरंग फोटो अपने मोबाइल से नहीं खीचें। आजकल कई तरह के साइबर क्राइम हो रहे हैं। कभी भी आपको फोटो वीडियो लीक होने का डर बना रहता है।

About rishi pandit

Check Also

होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर मनीष तिवारी की देर रात सड़क हादसे में मौत

इंदौर होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर (फूड एंड बेवरेजेस) मनीष तिवारी की देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *