Monday , December 23 2024
Breaking News

झारखंड विधानसभा चुनाव में विपक्षी चेहरा होंगे हेमंत सोरेन, कांग्रेस ने किया जीत का दावा

रांची.

झारखंड में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला है। चंपई सोरेन के इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। अब कांग्रेस नेता अजय कुमार का कहना है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन, इस वर्ष राज्य में होने वाले वाले विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन (इंडिया) का चेहरा होंगे। झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन ने तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में की शपथ ली।

कांग्रेस नेता अजय कुमार का कहना है कि झारखंड में मुख्यमंत्री बदलने से विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन की जीत की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2019 के चुनाव के मुकाबले इस वर्ष विपक्षी गठबंधन और भी बेहतर प्रदर्शन करेगा। आपको बता दें कि झारखंड में कांग्रेस भी झामुमो गठबंधन सरकार में शामिल है।

हेमंत सोरेन को बिना सबूत जेल में रखा गया- अजय कुमार
अजय कुमार ने कहा कि हेमंत सोरेन को बिना किसी सबूत के पांच महीने तक जेल में रखा गया। इस वजह से दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों में नाराजगी है। जब अजय कुमार से सवाल किया गया कि क्या हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों के बीच सर्व सम्मति बन गई है? इसके जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मुद्दे पर शायद ही कोई मतभेद है।

31 जनवरी को गिरफ्तार किए गए थे हेमंत सोरेन
आपको बता दें कि 28 जून को हेमंत सोरेन उच्च न्यायालय से जमानत मिली थी। इसके बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। उन पर जमीन घोटाले से जुड़े एक मामले में धनशोधन का आरोप था। प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था और इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था

About rishi pandit

Check Also

जयपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा अभी तक लोगों के दिमाग से नहीं उतर रहा, जलते हुए 2.5KM दौड़े 30 लोग

जयपुर राजस्थान के जयपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा अभी तक लोगों के दिमाग से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *