Sunday , December 22 2024
Breaking News

तेजस्वी ने जारी की बिहारी मंगलकारी-चमत्कारी सूची, पीएम मोदी और सीएम नीतीश को बताया ‘अवतारी’

पटना.

पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्य विधानसभा में विपक्ष के मौजूदा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'अवतारी' बताया है। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बिहार में गिरते पुलों के बाद एक बार फिर अपराध को लेकर इन दो शीर्ष नेताओं को घेरते हुए एक सूची जारी की है।

इस सूची का शीर्षक तेजस्वी यादव ने दिया है- "अवतारी प्रधानमंत्री एवं कुर्सीधारी मुख्यमंत्री की बिहारवासियों के लिए अर्जित विगत 𝟑-𝟒 दिनों की मंगलकारी विघ्नहारी चमत्कारी उपकारी और गुणकारी उपलब्धियां"

चार दिन के अंदर 41 अपराधों की सूची —
तेजस्वी यादव ने इन दो नेताओं की मंगलकारी विघ्नहारी चमत्कारी उपकारी और गुणकारी उपलब्धियां गिनाते हुए चार दिनों के अंदर 41 अपराधों की सूची जारी की है। इसमें चोरी, लूट, दुष्कर्म, हत्या से लेकर लाश मिलने तक की घटनाओं का जिक्र है।
𝟏. बेगूसराय में गोली मार महिला की हत्या
𝟐. बगहा में गला दबाकर महिला की हत्या
𝟑. समस्तीपुर में गोली मारकर महिला समेत 𝟐 की हत्या
𝟒. गया में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या
𝟓. मधुबनी में अनाज कारोबारी की गोली मारकर हत्या
𝟔. मधेपुरा में पोस्टमास्टर की गोली मारकर हत्या
𝟕. बख्तियारपुर में युवक के मुँह में गोली मारकर हत्या
𝟖. पटना के बाढ़ में स्वर्ण कारोबारी को गोली मारी
𝟗. पटना के मोकामा में युवक का शव मिला!
𝟏𝟎. पटना के दानापुर में 𝟑 वर्षीय बच्ची की गोली मार हत्या
𝟏𝟏. पटना के मसौढ़ी में महिला को दुष्कर्म उपरांत गोली मारी
𝟏𝟐. पटना के धनरुआ में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या
𝟏𝟑. नवादा में महिला की गोलियों से भून कर हत्या! पति का पहले ही हो चुका है मर्डर
𝟏𝟒. मुंगेर जेल में मारपीट के दौरान कैदी की मौत!
𝟏𝟓. मोतिहारी में नाबालिग की ख़ौफ़नाक निर्मम हत्या! बदमाशों ने पहले अगवा कर कई दिनों तक किया गैंगरेप, फिर की हत्या!
𝟏𝟔. पटना में अपराधियों ने की महिला की हत्या।
𝟏𝟕. नवादा में तीन साल की मासूम बच्ची के साथ घिनौनी दरिंदगी
𝟏𝟖. पटना के दीघा में 𝟐 भाइयों को दिनदहाड़े मारी गोली।
𝟏𝟗. मधुबनी में डबल मर्डर! अपराधियों ने की मां-बेटे की हत्या
𝟐𝟎. पटना मे घर में घुसकर महिला के साथ रेप की कोशिश, शोर मचाने पर मार दी गोली
𝟐𝟏. सासाराम में अपराधियों ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या
𝟐𝟐. बेतिया में मासूम बच्चे की हत्या।
𝟐𝟑. मुजफ्फरपुर में महिला की निर्मम हत्या। डकैती का विरोध करने पर अपराधियों ने की, लूटे 𝟐𝟎 लाख।
𝟐𝟒. मधुबनी में सरकारी अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना
𝟐𝟓. सुपौल में छात्र की मौत।
𝟐𝟔. समस्तीपुर में एक व्यक्ति की हत्या।
𝟐𝟕. बीजेपी नेता की संदिग्ध हत्या!
𝟐𝟖. सिवान में डबल मर्डर! महिला और बेटे की चाकू से गोद कर हत्या!
𝟐𝟗. बेगूसराय में सरकारी बदमाशों ने युवक को मारी गोली!
𝟑𝟎.  नवादा में 𝟓 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म!
𝟑𝟏. मोतिहारी में देसी कट्टा दिखा फाइनेंसकर्मी से लूट।
𝟑𝟐. पटना में नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर जीविका फाइनेंस बैंक के कर्मचारी से लूट की।
𝟑𝟑. पटना में 𝐉𝐃𝐔 नेता के घर में भीषण डकैती, लाखों के गहनों के साथ चावल और तेल भी ले गए बदमाश!
𝟑𝟒. गया में 𝟏𝟎 लाख से अधिक की चोरी।
𝟑𝟓. बैंक में दिनदहाड़े 𝟓𝟎 लाख की लूट।
𝟑𝟔. सहरसा में प्रिंसिपल के घर में भीषण चोरी, 𝟒𝟎 लाख से अधिक के गहने लेकर भागे चोर!
𝟑𝟕. समस्तीपुर-शराब माफिया ने एक ही परिवार के चार लोगों को पीट-पीटकर अधमरा किया।
𝟑𝟖. गोपालगंज में बदमाशों ने 𝟐𝟎 लाख की रंगदारी माँगी। जान से मारने की धमकी
𝟑𝟗. पटना के फुलवारीशरीफ में दिनदहाड़े 𝟏𝟎 लाख की लूट।
𝟒𝟎. हाजीपुर में चोरी करने घुसे चोर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया।
𝟒𝟏. मधेपुरा में महिला के साथ दुष्कर्म।

About rishi pandit

Check Also

जयपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा अभी तक लोगों के दिमाग से नहीं उतर रहा, जलते हुए 2.5KM दौड़े 30 लोग

जयपुर राजस्थान के जयपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा अभी तक लोगों के दिमाग से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *