Friday , May 3 2024
Breaking News

Jharkhand Naxal:चाईबासा में नक्सलियों ने किया लैंड माइंस विस्फोट, दो जवान शहीद, तीन घायल, मुठभेड़ जारी

Jharkhand Naxal News:digi desk/BHN/ झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा के लांजी (टोकलो) में नक्सलियों ने लैंड माइंस विस्फोट किया है. इसमें दो जवान शहीद हो गये हैं. तीन जवान घायल हो गये हैं. इनमें दो की स्थिति नाजुक है. इन्हें रांची लाया गया है. इधर, मिली जानकारी के अनुसार पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. महाराज प्रमाणिक दस्ते के साथ मुठभेड़ जारी है. कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन ने इसकी पुष्टि की है.झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. इन्होंने लैंड माइंस विस्फोट किया है, जिसमें दो जवान शहीद हो गये हैं और तीन जवान घायल हो गये हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची लाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है.

बताया जा रहा है कि पुलिस सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी. इसी दौरान सुरक्षा बलों को नक्सलियों ने आइईडी विस्फोट से उड़ा दिया है. इसमें दो जवान शहीद हो गये.कांस्टेबल हार्डवर शाह (पलामू) एवं कांस्टेबल किरण सुरीन (सिमडेगा) शहीद हो गये हैं. हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार पंडित (गोड्डा), कांस्टेबल दीप टोपनो (खूंटी) एवं कांस्टेबल निक्कू उरांव (लातेहार) घायल हो गये हैं.लांजी घटना के बाद सीआरपीएफ के आईजी डॉ महेश्वर दयाल (आईपीएस) का किरीबुरु दौरा स्थगित हो गया है. सीआरपीएफ आईजी हेलीकॉप्टर से किरीबुरु पहुंच कर सीआरपीएफ कैम्पों का निरीक्षण व जवानों से बात करने वाले थे. वह सुबह दस बजे के करीब मेघाहातुबुरु मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरने वाले थे. उनके आगमन के मद्देनजर किरीबुरु एसडीपीओ डॉ हीरालाल रवि, इंस्पेक्टर वीरेंद्र एक्का, थाना प्रभारी अशोक कुमार के अलावा सीआरपीएफ के अधिकारी सुबह से ही हेलीपैड स्थल पर एम्बुलेंस, अग्निशामक वाहन आदि के साथ मौजूद थे. सीआरपीएफ के डीसी पीके पांडेय भी किरीबुरु आ गये थे. आईजी महेश्वर दयाल खूंटी के बाद किरीबुरु पहुंचने वाले थे.

About rishi pandit

Check Also

देश की SMART मिसाइल का दम… आसमान-पानी से कहीं से भी हमला संभव… कन्फ्यूज हो जाएगा दुश्मन

नईदिल्ली भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 1 मई 2024 को कलाम आईलैंड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *