Tuesday , August 5 2025
Breaking News

जबलपुर में बाइक को पिकअप ने टक्कर मारी, 3 साल के मासूम समेत 3 की मौत

जबलपुर

 शहर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें 3 साल की मासूम बच्ची समेत 3 की मौत हो गई। महिला अपनी बेटी का जबलपुर से इलाज कराकर गांव लौट थी, तभी पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला, उसकी 3 साल की बेटी और भाई के दोस्त की मौत हो गई। बरगी थाना पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है। ड्राइवर फरार है।

बेटी का इलाज कराकर लौट रही थी महिला

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा गुरुवार सुबह नागपुर -रीवा हाईवे पर बरगी इलाके के चूहिया गांव के पास हुआ। महिला के भाई सौरभ रजक ने बताया कि कृतिका रजक (3)की तबीयत खराब थी। बुधवार को बहन नीतू रजक (22) ने भांजी को जबलपुर के अस्पताल में दिखाया था। आज सुबह दोनों को मेरे दोस्त बाइक से उनके घर छोड़ने जा रहा था। तभी पिकअप वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही बरगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन जब्त कर लिया है। वाहन में मिर्च लोड थी। वहीं घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

About rishi pandit

Check Also

जबलपुर एयरपोर्ट पर बाल-बाल बचे यात्री, लैंडिंग के बाद इंडिगो एयरबस का टायर पंचर

जबलपुर  डुमना एयरपोर्ट पर सोमवार को करीब 11.30 बजे इंडिगो का एयर बस के विमान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *