Sunday , December 22 2024
Breaking News

रोजगार मेला सह कैरियर कांउसिलिंग का हुआ आयोजन, 417 आवेदको का किया गया प्रारंभिक चयन

 सिंगरौली
मध्यप्रदेश शासन के मंशानुसार जिले के बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देशन एवं गजेन्द्र सिंह नागेश, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सिंगरौली के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय  सिंगरौली द्वारा संयुक्त रूप से  रोजगार मेला सह कैरियर कांउसिलिंग का आयोजन किया गया।
      मेले में विभिन्न कम्पनियों ने सहभागिता की। अत्यधिक संख्या में आवेदकों (महिला एवं पुरूष) ने उपस्थित होकर कम्पनियों में रोजगार हेतु आवेदन किये एवं काउंसिलिंग के माध्यम से मार्गदर्शन प्राप्त किया। रोजगार मेले में उपस्थित 10 कंपनियो द्वारा 417 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया जिसमें से 39 महिला आवेदक लाभांवित हुई। उक्त आयोजन के दौरान रोजगार संबंधी चर्चा की गई, साथ ही कैरियर काउंसिलिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए 32 छात्र-छात्राओं ने अपनी भागीदारी दिखाई एवं अपने जिज्ञासु प्रश्नों के उत्तर विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त किये।उक्त कार्यक्रम जिला रोजगार अधिकारी, श्रीमती सीमा वर्मा, प्रभारी जी.एम. डी.आई.सी. नवीन कुशवाहा, डी. एस. चौहान, (जिला उद्योग एवं व्यापार विभाग, बैढन), त्रिपाठी, सेडमेप. संतोष कुमार द्विवेदी, पुष्पराज सिंह एवं अन्य अधिकारी,कर्मचारी सिंगरौली की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

About rishi pandit

Check Also

धारदार चाकू लिए लोगों को डरा धमका रहा था पूर्व जिला बदर बदमाश, पैदल पेट्रोलिंग करते हुए रंगनाथ नगर पुलिस ने दबोचा

कटनी क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बहाल रखने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *