Sunday , June 30 2024
Breaking News

जम्मू-कश्मीर के डोडा में मारे गए आतंकियों से अमेरिकी, चीनी हथियार व गोला-बारूद बरामद

जम्मू
सेना के नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट्स कोर के लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बुधवार को गंडोह इलाके में मारे गए तीन आतंकवादियों से बरामद हथियारों और गोला-बारूद को भी देखा।

उन्होंने सफल सैन्य अभियान के लिए सैनिकों की सराहना की तथा भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान के दौरान मारे गए तीन आतंकवादियों से बरामद हथियारों और गोला-बारूद ने पाकिस्तानी सेना द्वारा अमेरिका और चीन से खरीदे गए हथियारों को आतंकवादियों को आपूर्ति करने की पोल खोल दी है।

मारे गए आतंकवादियों से बरामद हथियारों और गोला-बारूद में थर्मल साइट के साथ अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन, एसटीएएनएजी मैगजीन (5.56 मिमी एम4 के लिए), चीनी टाइप 56-1 (एके-56) असॉल्ट राइफल, एके मैगजीन (7.62 मिमी) और चीनी टाइप 86 हैंड ग्रेनेड शामिल हैं। इसके पहले भी सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों से अमेरिकी और चीनी हथियारों व गोला-बारूद की बरामदगी की थी।

About rishi pandit

Check Also

भारत में भी लागू हो सकता है एक देश, एक चार्जर का नियम, क्या होगा बदलाव?

 नई दिल्ली यूरोपीय यूनियन की तरह ही भारत में भी एक चार्जर का नियम लागू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *