Sunday , June 30 2024
Breaking News

MP: रेलवे इंजीनियर गिरफ्तार, बिल पास करवाने 39 हजार की ले रहा था रिश्वत, CBI ने की कार्रवाई

Madhya pradesh jabalpur mp news railway engineer arrested was taking bribe of 39 thousand to get bill passed cbi took action: digi desk/BHN/जबलपुर/ जबलपुर सीबीआई की टीम ने साउथ ईस्टर्न रेलवे के पदस्थ नैनपुर में सीनियर सेक्शन इंजीनियर उदय कुमार को 39 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने आरोपी इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की।

सीबीआई से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ओमप्रकाश सोनी रेलवे में ठेकेदारी करता है। उसने नैनपुर में रेलवे का काम ठेके पर लिया था। कार्य के 13 लाख रुपये का बिल सीनियर सेक्शन इंजीनियर उदय कुमार ने रोक रखा था। ओमप्रकाश सोनी ने जब उदय से बिल पास करने के लिए कहा, तो उदय ने बिल की रकम की तीन प्रतिशत राशि बतौर रिश्वत मांगी थी।

रिश्वत की रकम सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने 23 जून को 24 जून को ठेकेदार को फोन भी किया था। इसकी शिकायत ठेकेदार ने सीबीआई जबलपुर में की थी। सीबीआई के टीम ने बुधवार देर शाम कार्यालय में सीनियर सेक्शन इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। सीबीआई ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

About rishi pandit

Check Also

भारतीय टीम की जीत के लिए गणपति अथर्वशीर्ष पाठ,उज्जैन के सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा, महाकाल से भी की गई प्रार्थना

इंदौर टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-पाठ, प्रार्थनाएं हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *