Sunday , September 29 2024
Breaking News

जयपुर में एक शराब कारोबारी के घर हुई 75 लाख रुपए की लूट, खुलासा हुआ तो 1.17 करोड़ बरामद

जयपुर
 जयपुर में एक शराब कारोबारी के घर हुई 75 लाख रुपए की लूट की सूचना ने पुलिस की परेड करा दी। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ से लेकर तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। बारीकी से वारदात की जानकारी जुटाई तो दो घंटे में ही खुलासा हो गया। 75 लाख रुपए की लूट की कहानी में शराब कारोबारी के नाबालिग बेटे की करतूत सामने आई। नाबालिग ने अपने ही मामेरे भाई को बुलाकर रुपयों से भरा सूटकेस दिया। पुलिस ने पहले मामेरे भाई से पूछताछ की तो उसने अपने चाचा के घर सूटकेस रखने की बात कही। जब चाचा से बात की गई तो वे रुपयों से भरा सूटकेस लेकर पुलिस के पास आ गए।

लूट की सूचना पर ए श्रेणी की नाकाबंदी
मंगलवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आया। कॉलर ने कहा कि उसके घर में 75 लाख रुपए की लूट हो गई है। लूट की बड़ी सूचना पर पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। यह वारदात विधायकपुरी थाना क्षेत्र में गोपालबाड़ी निवासी एक शराब कारोबारी के फ्लैट में होना बताया गया। लुटेरों को पकड़ने के लिए जयपुर शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी कराई गई। उधर पुलिस अधिकारी वारदात की पूरी जानकारी प्राप्त करने में जुटे रहे। शराब कारोबारी और उनके बेटे की ओर से बताया गया कि घटनाक्रम पुलिस के गले नहीं उतरा। यानी मौका मुआयना के दौरान ऐसा साक्ष्य नहीं मिले जिससे यह साबित होता हो कि लूट की वारदात हुई हो।

नाबालिग पर ऐसे हुआ शक
चूंकि वारदात के दौरान शराब कारोबारी फ्लैट पर नहीं थे। उनके नाबालिग बेटे ने अपने पिता को लूट की घटना के बारे में बताया तो कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारियों ने कारोबारी के बेटे से घटनाक्रम के बारे में पूछा तो उसने बताया कि तीन लुटेरे थे। उनके हाथ में पिस्टल थी। फ्लैट में घुसने के बाद तलाशी ली और एक लुटेरे ने बालकनी से सूटकेस नीचे फेंका। बाद में रुपयों से भरा सूटकेस लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड और आसपास के लोगों से पूछा तो उन्होंने इस तरह की वारदात होने से अनभिज्ञता जाहिर की। अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कोई वारदात होती नजर नहीं आई जबकि फ्लैट तक पहुंचने के लिए सिर्फ एक ही सीढ़ी और एक ही लिफ्ट है जो सीसीटीवी कैमरे से कवर है। जिस बालकनी से सूटकेस को नीचे फेंका जाना बताया। वहां एक पेड़ था। पेड़ का एक पत्ता तक नीचे नहीं गिरा था। ऐसे में पुलिस को नाबालिग पर शक हुआ। सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस को सारी कहानी बता दी।

मामेरे भाई को बुलाकर दिया था सूटकेस
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि शराब कारोबारी के नाबालिग बेटे ने दोपहर साढ़े तीन बजे अपने 25 वर्षीय मामेरे भाई को कॉल करके घर बुलाया था। इसके बाद उसे रुपयों से भरा सूटकेस देकर रवाना कर दिया। मामेरे भाई के जाने के करीब दो घंटे बाद नाबालिग ने अपने पिता से कहा कि घर में लूट की वारदात हो गई है। बेटे के बताए घटनाक्रम पर शराब कारोबारी ने पुलिस कंट्रोल रूम कॉल करके लूट की सूचना दे दी थी। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि नाबालिग के मामेरे भाई के घर पुलिस टीम भेजी तो वह घर पर ही मिल गया। उसने बताया कि रुपयों से भरा सूटकेस उसने अपने चाचा के घर रख दिया है।

लूट बताई 75 लाख की, सूटकेस से निकले 1.17 करोड़
शराब कारोबारी के नाबालिग बेटे काे मामेरे भाई ने सूटकेस में से 5 लाख रुपए निकाल लिए और फिर सूटकेस को अपने चाचा के घर में रख दिया। उसने अपने चाचा से कहा था कि उसके दोस्त ने रुपए दिए हैं, कहीं इन्वेस्ट करने के लिए। पुलिस टीम ने चाचा को कॉल लगाया तो वे रुपयों से भरा सूटकेस लेकर पहुंच गए। इस सूटकेस में से 1.17 करोड़ रुपए निकले। यानी पुलिस को 75 लाख रुपए लूट की सूचना दी गई थी लेकिन सूटकेस से 1.17 रुपए निकले।

 

About rishi pandit

Check Also

उपचुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे अलवर

अलवर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों के लिए समन्वय बैठक में अलवर पहुंचे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *