Saturday , September 28 2024
Breaking News

डी एल एस महाविद्यालय ने मनाया योग दिवस

बिलासपुर
डी एल एस महाविद्यालय के योग विज्ञान विभाग व राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा दशम अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशिष्ट योगाभ्यास-सत्र का आयोजन महाविद्यालय के योग स्टूडियो में किया गया। इसमें सूक्ष्म व्यायाम, विविध योगासन यथा-सूर्यनमस्कार, अर्धमत्स्येन्द्रासन, शलभासन व अनुलोम – विलोम, भस्त्रिका, कपालभाति, भ्रामरी आदि प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया गया।

विनोद और नीतू उरांव ने आसनों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सी ई ओ राकेश दीक्षित, डॉ प्रताप पाण्डेय, सुनीता द्विवेदी, अविनाश निर्मलकर, महेश जांगड़े, राघव शर्मा, संजय कैवर्त्य, रासेयो स्वयंसेवकों में निधि गुप्ता, प्रज्ञा सिंह, पायल पटेल, मुस्कान राजपूत, मुस्कान देवांगन, गीतू साहू, गुलशन कैवर्त, सौरभ यादव, राखी सिंह, सुभाष फैनसे, दीप्ति साव, गीता चौहान, अंकुर रजक, दामिनी जायसवाल, श्वेता मगर, दिव्या गुप्ता, अर्पण सरदार, रवि किशन, श्रीनिवास बेहरा, प्राची पाण्डेय, अजय बरघा , पुष्पेंद्र राठोर , विनोद डहरिया, सूरज पटेल, लता साव, जागृति जायसवाल आदि योगाभ्यासी उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़ में खोली एसबीआई की फर्जी शाखा, कथित बैंक मैनेजर फरार, जांच में जुटी पुलिस

सक्ती छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम छपोरा में एसबीआई बैंक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *