Sunday , July 7 2024
Breaking News

CBSE CTET Result 2021 : सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, लिंक से ऐसे करें चेक

  • सीबीएसई की सीटैट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है
  • 31 जनवरी को हुई थी परीक्षा
  • एक महीने से पहले आया रिजल्ट

CBSE CTET Result 2021:digi desk/BHN/ सीबीएसई ने आज Central Teacher Eligibility Test (CTET) की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

सीबीएसई ने CTET की परीक्षा 31 जनवरी को ली थी जिसका रिजल्ट एक महीने से पहले ही दे दिया गया है. परीक्षार्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं.

सीबीएसई के अनुसार पेपर 1 में कुल 16,11,423 कैंडिडेट्स ने रजिस्‍ट्रेशन किया था जिसमें से 12,47,217 परीक्षा में शामिल हुए. पेपर 1 में 4,14,798 उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई हुए हैं जबकि पेपर 2 में 2,39,501 उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई हुए हैं.

रिजल्ट देखने के लिए सीबीएसई के आफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in. पर लॉग इन करें. उसके बाद CTET January 2021 results पर क्लिक करें. फिर अपना रोल नंबर डालकर समिट करें, रिजल्ट आपको दिख जायेगा.

 

About rishi pandit

Check Also

National: हाथरस हादसा, तीन टीमें कर रही थीं देव प्रकाश पर काम, दिल्ली में होने की ऐसे मिली जानकारी

National aligarh three teams were working on dev prakash madhukar2: digi desk/BHN/ हाथरस/ जुलाई को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *