Sunday , December 22 2024
Breaking News

Vivo Y58 की लॉन्च डेट और फीचर्स: जानें क्यों है यह स्मार्टफोन खास

वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo Y58 लॉन्चिंग को तैयार है। फोन को आज यानी 20 जून 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले फोन की कीमत और फीचर्स लीक हो गए हैं। रिपोर्ट की मानें, तो फोन में 6000mAh बैटरी दी जाएगी। साथ ही एक 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जाएगा। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..

प्रोसेसर

अगर प्रोसेसर की बात की जाएं, तो फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही फोन 8GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा। कुल मिलाकर यह एक पावरफुल स्मार्टफोन होगा।

बैटरी लाइफ

फोन में आपको 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी।

कीमत हुई लीक

Vivo Y58 स्मार्टफोन के 8GB जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये हो सकती है। फोन को स्लीक सुंदरबन ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

स्टोरेज

Vivo Y58 स्मार्टफोन में 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया जाएगा। इस तरह फोन कुल 16 जीबी रैम सपोर्ट के साथ आएगा। Vivo Y58 5G

डिस्प्ले

Vivo Y58 स्मार्टफोन में 6.72 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह एक LCD डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। फोन 1024 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y58 5G स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ आएगा। इसके अलावा 2MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन में ड्यूल स्पीकर और अनलॉकिंग के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

आपके स्लो स्मार्टफोन को सुपरफास्ट बनाएगी ये सीक्रेट ट्रिक

नई दिल्ली स्मार्टफोन यूजर्स को अक्सर फोन के स्लो होने की समस्या का सामना करना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *