Sunday , December 22 2024
Breaking News

आज लॉन्च हो रहा है Realme GT 6: जानें इसके फीचर्स और कीमत

Realme GT 6 स्मार्टफोन को आज यानी 20 जून 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्च इवेंट आज दोपहर 1.30 बजे होगा। फोन लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशिय यूट्यूब चैनल पर होगी। यह एक मिड-बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है। फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल दिए जाएंगे। साथ ही विजन कैमरा मोड दिए जाएंगे। इसके अलावा इमेज एडिटर समेत कई अन्य फीचर्स को दिया जाएगा। Realme GT 6 स्मार्टफोन में कैमरा, प्रोसेसर समेत कई तरह की डिटेल दी जाएगी।

Realme GT 6 के एआई फीचर्स

कंपनी ने कंफर्म किया है कि Realme GT6 स्मार्टफोन में AI पावर्ड टूल दिए जाएंगे। इसमें एआई इनेबल्ड कैमरा, मीडिया एडिटिंग टूल दिए जाएंगे। फोन एआई नाइट विजन मोड के साथ आएगा। इसमें लो लाइट मोड रिकॉर्डिंग और एआई रिमूवल फीचर्स दिए जाएंगे, जो ऑटोमेटिकली इमेज को एडिट करेंगे।

Realme GT 6 के स्पेसिफिकेशन्स

Realme GT6 स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा। फोन में 16GB LPDDR5X रैम सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दिया जाएगा। फोन ड्यूल वेपर चैंबर कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। फोन में 5500mAh बैटरी दी जाएगी। साथ ही 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। Realme GT6 स्मार्टफोन में एक 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। साथ ही ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट दिया जाएगा। फोन टेलीफोटो लेंस और 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ आएगा।

कितनी होगी कीमत

Realme GT 6 स्मार्टफोन की कीमत करीब 30 से 35 हजार रुपये होगी। हालांकि फोन को कई वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में ऐसे में अलग-अलग वेरिएंट की कीमत अलग होगी।

About rishi pandit

Check Also

आपके स्लो स्मार्टफोन को सुपरफास्ट बनाएगी ये सीक्रेट ट्रिक

नई दिल्ली स्मार्टफोन यूजर्स को अक्सर फोन के स्लो होने की समस्या का सामना करना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *