Wednesday , June 26 2024
Breaking News

4K स्मार्ट टीवी की मेगा सेल: खरीदें अपने पसंदीदा ब्रांड्स के टीवी बंपर छूट पर

4K Smart TV के बेस्ट विकल्प अगर आप यहां वहां खोज रहे हैं और आपको अभी भी सस्ता ऑफर नहीं मिल रहा है तो ज्यादा देर न करें क्योंकि यहां हम ऐसे ही बेस्ट ब्रैंड्स जैसे कि LG, Samsung, Redmi, Hisense जैसे ब्रैंड्स की 4k टीवी लेकर आए हैं। ये सभी टीवी बेस्ट ब्रैंड्स की होने के बावजूद कम कीमत में खरीदी जा सकती हैं।

Amazon Sale 2024 के बेस्ट ऑफर्स का फायदा उठाकर आप इन टीवी को आज ही अपने घर के लिए खरीद सकती हैं। बंपर बचत पर इन टीवी को खरीदा जा सके इसके लिए अमेजॉन ने अपने ग्राहकों को EMI, नो कॉस्ट ईएमआई, बैंक ऑफर्स सहित कई अन्य आकर्षक डील दी है, जिसे आप जरूर चेक करना चाहेंगे।

इन 4K Smart TV का मार्केट में है दबदबा    यहां से खरीदें

4k विजुअल का एक्सपीरियंस देने वाली यह टीवी डी सीरीज की है और इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स आपको मिल रहे हैं। 500 से भी ज्यादा ग्राहकों के जरिए ऑर्डर की जा चुकी इस टीवी को कस्टमर्स ने 4.1 स्टार तक की रेटिंग दी है। इस टीवी को आप अमेजॉन से 3 हजार रुपये से भी कम की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। वहीं एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए इस टीवी को खरीदने पर नो कॉस्ट ईएमआई का भी विकल्प है। वॉइस असिस्टेंस और बाउंडलेस स्क्रीन वाली इस टीवी का लुक होम डेकोर भी बूस्ट करेगा।

Redmi 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD Smart LED Fire TV:

43 inches वाली यह बेस्ट Redmi Smart TV एचडीआर विजुअल का भी एक्सपीरियंस भी देगा। मेटल के बेजेललेस डिजाईन वाली इस टीवी में एयरप्ले 2 और मिराकास्ट स्क्रीन शेयरिंग का भी विकल्प मिलेगा। इस टीवी में 24 वॉट का स्पीकर भी दिया गया है जो साउंड आउटपुट के लिए एक्सटर्नल स्पीकर और साउंडबार स्पीकर्स की जरूरत को खत्म कर देंगे। प्रोफाइल, एप स्टोर, लाइव टीवी, पिक्चर इन पिक्चर मोड, पैरेंटल कंट्रोल जैसे धांसू फीचर भी मिल जाएंगे।

Hisense 139 cm (55 inches) Tornado Series 4K Ultra HD Smart QLED TV:

इस टीवी में 240 का रिफ्रेश रेट मिलता है। टीवी में गेमिंग के लिए ऑप्शन ऑन/ऑफ बटन भी मिल रहा है। इस टीवी के साथ मिल रहे रिमोट की मदद से आप एक झटके में ही अपने फेवरिट ओटीटी का मजा ले पाएंगे। इससे आपको कोई परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। इस टीवी में यूएसबी, हेडफोन और पेनड्राइव को लगाने तक का पोर्ट भी मिल जाएगा। इस पर आपको 2 साल तक की वॉरंटी भी मिल रही है।

Toshiba 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD Smart QLED TV

क्वांटम डॉट कलर वाली इस 4K Smart QLED TV से आपके टीवी देखने का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इसमें डॉल्बी एटमोस विजन, स्पोर्ट्स मोड, AI 4k अप्स्केलिंग भी मिल रहा है। ये सभी फीचर्स टीवी को बेहतरीन और खास बनाते हैं। अमेजॉन ने तो इस टीवी को खरीदने के लिए एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर दे दिया है। इस टीवी के रिमोट पर वन टच ओटीटी का एक्सेस भी मिलेगा। ब्रैंड की ओर से इस टीवी पर 10 दिनों का रिप्लेसमेंट भी दिया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Google Pixel 8: Flipkart सेल में बंपर डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदें

Google Pixel 8 कुछ समय पहले ही मार्केट में आया था। अब इस फोन पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *