Sunday , September 29 2024
Breaking News

सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए तीन स्तर पर बनेगा मैकेनिज्म- रविशंकर प्रसाद

Rules for social media:digi desk/BHN/ डिजिटल मीडिया की गाइडलाइन पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा सोशल मीडिया को 2 श्रेणियों में बांटा गया है, एक इंटरमीडरी और दूसरा सिग्निफिकेंट सोशल ​मीडिया इंटरमीडरी. सिग्निफिकेंट सोशल ​मीडिया इंटरमीडरी पर अतिरिक्त कर्तव्य है, हम जल्दी इसके लिए यूजर संख्या का नोटिफिकेशन जारी करेंगे.

आपत्तिजनक पोस्ट को 24 घंटे के अंदर हटाना होगा

रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि, सोशल मीडिया से आपत्तिजनक पोस्ट को 24 घंटे के अंदर हटानी होगी. सोशल मीडिया को लेकर जो गाइडलाइंस बनाए जा रहे है उसे तीन महीनों के अंदर लागू कर दिया जाएगा. टेक कंपनियों को शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करनी होगी, हर 6 महीने में रिपोर्ट देनी होगी.

सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपराधी और आतंकी भी कर रहे हैं

रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भारत में कारोबार के लिए यहां के कानून को मानना होगा, उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर अभद्र चीजें दिखाई जा रही है. उन्होंने बताया कि, सोशल मीडिया का इस्तेमाल आज अपराधी और आतंकी भी कर रहे हैं.

निगरानी के लिए तीन स्तर पर होगी मैकेनिज्म

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए तीन स्तर पर मैकेनिज्म बनेगा. उन्होंने यह भी कहा कि दो स्तर पर सोशल मीडिया होगी.

 

About rishi pandit

Check Also

वंदे भारत ट्रेन का डंका दुनियाभर में, जापान की बुलेट ट्रेन को पीछे छोड़ा, कई देशों ने खरीदने में दिखाई दिलचस्पी

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया नीति का पूरी दुनिया में डंका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *