Sunday , September 22 2024
Breaking News

अविनाश आशियाना अपार्टमेंट के पीछे 5 एकड़ में अवैध प्लाटिंग पर निगम ने चलाया बुलडोजर

रायपुर

नगर निगम के नगर निवेश की टीम ने कोटा में साईनाथ कॉलोनी क्षेत्र की लगभग 3 एकड़ निजी भूमि में प्लाट कटिंग करने की गयी मार्किंग डीपीसी को तोड़ा और मुरुम रोड को काटा गया।

वहीं कबीर नगर फेस 4 में अविनाश आशियाना अपार्टमेंट के पीछे लगभग 5 एकड़ निजी भूमि परकाली डस्ट डालकर बनाई जा रही नींव सहित अवैध मुरूम रोड को बुलडोजर चलाकर अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी गयी। जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव ने बताया कि रायपुर तहसीलदार से भूमि स्वामियों की जानकारी मांगी है, उसके बाद अवैध प्लाटिंगकतार्ओं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी।

About rishi pandit

Check Also

नई लेदरी में स्वच्छस्वच्छता अभियान के तहत मैराथन दौड़़ का आयोजन रखा गया

झगराखाण्ड जिले के नगर पंचायत नई लेदरी में छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *