Monday , November 25 2024
Breaking News

Katni: छह हजार की रिश्वत लेते लेखपाल और सचिव गिरफ्तार, एरियर की राशि जारी करने के नाम पर मांगे थे पैसे

Madhya pradesh katni accountant and secretary arrested for taking bribe of six thousand: digi desk/BHN/कटनी/ बड़वारा जनपद पंचायत में पदस्थ लिपिक प्रभारी संजय चतुर्वेदी और सचिव आशीष दुबे पर जबलपुर लोकायुक्त टीम ने शिकंजा कसते हुए छह हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। एरियर की राशि जारी करने के बदले रिश्वत मांगी जा रही थी। 

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में छह हजार की रिश्वत लेते दो शासकीय कर्मियों को  गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त की टीम ने दोनों को बड़वारा जनपद के लिपिक प्रभारी कक्ष पर रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। 

बड़वारा जनपद पंचायत में पदस्थ लिपिक प्रभारी संजय चतुर्वेदी और सचिव आशीष दुबे पर जबलपुर लोकायुक्त टीम ने शिकंजा कसते हुए छह हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आवेदक जितेंद्र सिंह बघेल के अनुसार वह पिपरिया शुक्ला ग्राम पंचायत का सचिव था, जिसके एरियर की राशि साढ़े सात लाख से अधिक थी। उसे जारी करने के नाम पर जनपद पंचायत के लिपिक बाबू संजय चतुर्वेदी और सचिव आशीष दुबे द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था। बातचीत करने पर छह हजार की रिश्वत मांगी गई थी।

लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरपड़े ने बताया कि जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर आवेदक जितेंद्र सिंह बघेल ने अपनी आपबीती एसपी साहब को सुनाते हुए मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस पर बुधवार को आठ सदस्यीय टीम के साथ कटनी जिले के बड़वारा जनपद पंचायत पहुंचकर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है। लिपिक प्रभारी संजय चतुर्वेदी और सचिव आशीष दुबे को 6हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। मामले का पंचनामा बनाते हुए दोनों आरोपियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर मनीष तिवारी की देर रात सड़क हादसे में मौत

इंदौर होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर (फूड एंड बेवरेजेस) मनीष तिवारी की देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *