Saturday , September 28 2024
Breaking News

कुवैत के दक्षिणी शहर मंगफ में एक इमारत में आग लग गई, 5 भारतीयों समेत 35 लोगों की मौत

कुवैत
खाड़ी देश कुवैत के दक्षिणी शहर मंगफ में बुधवार को एक इमारत में आग लग गई। इस घटना में कम से कम 35 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 5 भारतीय शामिल हैं। सरकारी कुवैत न्यूज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। आग बुधवार सुबह लगी और इमारत से लपटें उठती देखी गईं। यह आग देखते ही देखते बहुमंजिला इमारत के कई फ्लोर तक पहुंच गई। इस हादसे में मरने वाले 5 भारतीय केरल के रहने वाले हैं। कुवैती अथॉरिटीज का कहना है कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।  

इमारत में आग स्थानीय समयानुसार तड़के 4 बजे लगी थी। इस दौरान ज्यादातर लोग सो रहे थे, इसके चलते आग पर काबू पाने में भी समय लगा। यह इमारत एक औद्योगिक प्लांट में काम करने वाले लोगों के लिए लेबर कैंप के तौर पर इस्तेमाल की जाती है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस इमारत में बड़ी संख्या में मलयाली भाषी लोग भी रहते हैं। आग इतनी भीषण थी कि डर के मारे काफी लोग खिड़कियों से ही नीचे कूद पड़े। जान बचाने की इस कोशिश में भी उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में करीब 43 लोग जख्मी हैं। इन लोगों को फायर ब्रिगेड और पुलिस के लोगों ने नजदीकी अस्पतालों में एडमिट कराया है। जख्मी लोगों में से भी कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

About rishi pandit

Check Also

इस बार हिज्बुल्लाह को खत्म करके ही मानेगा इजरायल? प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा अब ये जंग लंबी चलने वाली है

तेल अवीव इजरायल और हिज्बुल्लाह एक बार फिर आमने सामने हैं. वैसे ऐसा पहली बार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *