Saturday , September 21 2024
Breaking News

MP: नर्मदा नदी में तैरने के दौरान मामा-भांजे की डूबने से मौत

  1. नर्मदापुरम के सेठानीघाट पर हुई घटना
  2. नर्मदा में तैरते समय हादसे का शिकार हो गए
  3. दोनों की सांस फूल गई और गहरे पानी में डूब गए

Madhya pradesh hoshangabad narmadapuram news uncle and nephew died due to drowning while swimming in narmada river: digi desk/BHN/नर्मदापुरम/ ग्राम मरोड निवासी दो किशोर जो कि रिश्ते में भामा-भांजे थे, नर्मदा में तैरते समय हादसे का शिकार हो गए। दोनों किशोर नर्मदापुरम के एक हास्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। सोमवार शाम को दोनों किशोर सेठानीघाट पर पहुंचे थे। इसी दौरान तैरते-तैरते घाट से करीब पांच सौ मीटर दूर तक पहुंच गए। कुछ देर रुकने के बाद दोनों वहां से तैरकर वापस सेठानीघाट की ओर आ रहे थे, इसी दौरान दोनों की सांस फूल गई और गहरे पानी में डूब गए। सेठानीघाट पर मौजूद होमगार्ड के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

एक माह में डूबने की कई घटनाएं

सिटी कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार डूबने वाले अनिल पाल व पियूष पाल हैं। दोनों रिश्ते में मामा- भांजे थे। पिछले एक माह में डूबने की लगातार घटनाएं हुई हैं। सेठानीघाट पर छह लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। इसके अलावा अन्य घाटों पर घटनाएं हुई हैं।

होमगार्ड के जवान घाट पर तैनात

विवेकानंद घाट पर भी रविवार शाम को इटारसी निवासी युवक डूब गया था। होमगार्ड जवानों को नर्मदा घाटों पर तैनात किया गया है, कुछ घाटों पर सख्ती भी की गई हैं, लेकिन इसके बाद भी लोग घाटों पर पहुंच रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले ‘बहुमत जो कहेगा, अल्पमत को स्वीकारना होगा’

जबलपुर ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने  जबलपुर में बड़ा बयान देते हुए कहा कि बहुमत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *