Wednesday , June 26 2024
Breaking News

MP: प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश, छतरपुर में 46 डिग्री दर्ज किया गया तापमान

छतरपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले के बिजवार का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, दोपहर बाद कई जिलों का मौसम बदला है। इंदौर, रतलाम, धार, छिंदवाड़ा, कटनी और विदिशा में बारिश हुई है। रतलाम में तो ओले भी गिरे हैं।

इधर, मौसम विभाग ने 37 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। कहीं आंधी-गरज चमक की स्थिति रहेगी, तो कहीं बारिश भी हो सकती है। वहीं, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज और सीधी में दोपहर तक तेज गर्मी और शाम को आंधी चल सकती है।

प्रदेश के 10 सबसे गर्म शहर

  • छतरपुर- 46
  • दमोह- 45.5
  • पृथ्वीपुर- 45.1
  • शिवपुरी- 45.0
  • खजुराहो- 44.6
  • गुना- 44.4
  • बड़वानी- 44.3
  • सिंगरौली- 44.2
  • राजगढ़- 44.1
  • टीकमगढ़- 44.0

 मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में आंधी, गरज-चमक का येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में लू चलने का अनुमान है। इसके लिए येलो अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, हरदा, नर्मदापुरम, सीहोर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी-बारिश चलने का येलो अलर्ट है।

About rishi pandit

Check Also

दमोह में दहशत फैलाने बाघिन कजरी लौटी, नोरादेही से निकलकर

दमोह वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के नोरादेही अभ्यारण्य से निकलकर एक बाघ ने फिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *