Saturday , July 6 2024
Breaking News

राजस्थान के भूपेंद्र यादव बनेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मोदी मंत्रिमंडल में कोटा घटने से संगठन में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी?

जयपुर.

राजस्थान में इस बार भले ही मंत्रिमंडल का कोटा कट रहा है लेकिन बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में राजस्थान के भूपेंद्र यादव का नाम आ सकता है। भूपेंद्र यादव को पिछली एनडीए सरकार में राज्यसभा सांसद रहते हुए कैबिनेट मंत्री बनाया गया था। इस बार उन्हें लोकसभा का चुनाव लड़वाया गया और अब चर्चा है कि उन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी मिल सकती है।

भूपेंद्र यादव को जब बीजेपी ने यादव बाहुल्य अलवर लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया था तब उनके समर्थकों ने मतदाताओं में यही मैसेज दिया था कि यदि वे जीतकर लोकसभा पहुंचते हैं तो मोदी सरकार में बड़ा पद लेंगे और इसका सीधा फायदा उनकी लोकसभा सीट अलवर को भी मिलेगा। ज्ञातव्य है कि पिछले लोकसभा चुनावों में कोटा सांसद ओम बिड़ला को लोकसभा अध्यक्ष बनाया गया था लेकिन इस बार लोकसभा अध्यक्ष का पद एनडीए के किसी घटक दल के पास जाने की पूरी संभावना है।

About rishi pandit

Check Also

बिहार-पटना में तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को मारी टक्कर, पिता-बेटा-बेटी की मौत

पटना. पटना के पुनपुन-बिहटा-सरमेरा हाईवे पर डुमरी चौराहा के पास शुक्रवार को एक अनियंत्रित कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *