- आम आदमी की जेब खाली कर रही है केंद्र सरकार
- कच्चे तेल का दाम बढ़ा नहीं है बल्कि कम हुआ
- पेट्रोल की कीमत कम करने की मांग
Fuel Loot By BJP:digi desk/BHN/ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आम आदमी की जेब खाली कर रही है और अपने मित्रों की जेब मुफ्त में भर रही है.
आपकी जेब खाली करके ‘मित्रों’ को देने का महान काम मोदी सरकार मुफ्त में कर रही है. गांधी ने अपने ट्वीट में #FuelLootByBJP हैशटैग का इस्तेमाल किया. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर पेट्रोल और डीजल पर अधिक कर लगाकर लोगों को लूटने का आरोप लगाया है और इनकी कीमत कम करने की मांग की है.
गौरतलब है कि देश में पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ रही है जिसके कारण कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. शनिवार को देश भर में कांग्रेस ने प्रदर्शन भी किया था.