Monday , November 25 2024
Breaking News

भैरवगढ़ जेल में कैदी नहीं रहेंगे सलाखों के पीछे, खुली जेल का शुभारंभ जल्द, डीजी ने किया निरीक्षण

उज्जैन   

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शहर उज्जैन में जल्द खुली जेल शुरू होने वाली है. जेल विभाग के महानिदेशक गोविंद प्रताप सिंह ने निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिये. बता दें कि केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के पास खुली जेल का निर्माण कार्य तेज गति से जारी है. केन्द्रीय जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू ने बताया कि उज्जैन में खुली जेल का जल्द शुभारम्भ होना है. डीजी जेल गोविंद प्रताप सिंह आकस्मिक निरीक्षण पर आये थे. उन्होंने जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

केन्द्रीय जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू ने बताया कि डीजी जेल गोविंद प्रताप सिंह को जेल में संचालित गतिविधियों और सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी गयी. डीजी जेल ने जेल की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया. उन्होंने जेल प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. इसके बाद डीजी जेल ने सब जेल तराना का निरीक्षण किया. उज्जैन की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में बंदियों के बीच चर्म रोग की बड़ी समस्याएं हैं.

जेल विभाग के महानिदेशक ने किया दौरा

पिछले दिनों एक सामाजिक संस्था ने चर्म रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया था. चिकित्सा शिविर में 87 पुरुष और 15 महिला बन्दियों की चर्म रोग की जांच कर मुफ्त दवाइयां बांटी गयीं. चिकित्सा शिविर के दौरान जेल का अमला उपस्थित था.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पास गृह और जेल विभाग भी है. पूर्व में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव केंद्रीय जेल भैरवगढ़ का निरीक्षण भी कर चुके हैं. इसी वजह से केंद्रीय जेल वरिष्ठ अधिकारियों की प्राथमिकता में शामिल है. खुली जेल शुरू होने से कैदियों को सलाखों के पीछे नहीं रहना पड़ेगा. शासन की योजना का लाभ अच्छे आचरण वाले कैदी उठा सकेंगे.

About rishi pandit

Check Also

भाजपा की महाराष्ट्र व उ प्र उपचुनाव में हुई शानदार जीत का मनाया गया जश्न

 टीकमगढ़  आज नवीन भाजपा कार्यालय पर भाजपा की जीत पर जश्न मनाया गया। भाजपा मीडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *