Sunday , June 30 2024
Breaking News

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देने का सिलसिला जारी है कहा- “शानदार रहेगा आपका तीसरा कार्यकाल “

नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देने का सिलसिला जारी है और विश्व नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की जीत का स्वागत किया है।ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, न्यूजीलैंड और फिलीपीन सहित दुनियभार के कई नेताओं ने उनके नेतृत्व में भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने का संकल्प लिया। मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने लोकसभा चुनाव में 293 सीट पर जीत दर्ज की है। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने मोदी से बात कर उन्हें चुनाव में जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया और भारत करीबी मित्र हैं। दोनों के बीच मजबूत रणनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध है। हम 2024 और उसके बाद भी अपनी साझेदारी को प्रगाढ़ करने को प्रतिबद्ध हैं।''
 
फिलीपीन के राष्ट्रपति बोंगबोंग मार्कोस ने भी मोदी को नया जनादेश हासिल करने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दशक ने भारत को फिलीपीन का सच्चा मित्र साबित किया है और मैं आने वाले वर्षों में हमारी द्विपक्षीय और क्षेत्रीय साझेदारी को और मजबूत बनाने की आशा करता हूं।'' ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने बधाई देते हुए कहा कि मोदी का तीसरा कार्यकाल सतत विकास को बढ़ावा देने, असमानताओं को दूर करने और दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने में सफल होगा। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘ब्राजील और भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था में अन्याय का सामना करने और भूख और गरीबी के खिलाफ लड़ाई में सहयोगी हैं। आइए हम ब्राजील में जी20 और आईबीएसए शिखर सम्मेलनों में मिलें और साथ मिलकर काम करना जारी रखें।''

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लुक्सन ने मोदी को बधाई देते हुए कहा, ‘‘ भारतीय चुनाव परिणाम में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हार्दिक बधाई। दुनिया के सबसे बड़े मतदान में लोकतंत्र का जश्न देखना अद्भुत है। मैं न्यूजीलैंड-भारत संबंधों में सार्थक वृद्धि के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।'' कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री मोदी को चुनावी सफलता की बधाई देते हुए कहा कि उनका देश मानवाधिकारों, विविधता और कानून के शासन पर आधारित द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार है।

ट्रूडो ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘ भारतीय प्रधानमंत्री को उनकी चुनावी जीत के लिए बधाई। कनाडा दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी (मोदी की)सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार है जो मानवाधिकारों, विविधता और कानून के शासन पर आधारित है।'' दोनों देशों के संबंधों में पिछले साल सितंबर में तब तनाव आ गया था जब ट्रूडो ने आरोप लगाया कि कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित' संलिप्तता है। भारत ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे ‘बकसवास' और ‘प्रेरित'करार दिया था।

एस्टोनिया की प्रधानमंत्री काजा कल्लास और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन ने भी प्रधानमंत्री को चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए बधाई दी। इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष यायर लैपिड ने भारत के आम चुनाव को ‘लोकतंत्र की जीत'करार दिया। उन्होंने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि भारत और इजराइल के संबंध लगातार मजबूत होते जाएंगे।  

 

About rishi pandit

Check Also

भारत में भी लागू हो सकता है एक देश, एक चार्जर का नियम, क्या होगा बदलाव?

 नई दिल्ली यूरोपीय यूनियन की तरह ही भारत में भी एक चार्जर का नियम लागू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *