Sunday , July 13 2025
Breaking News

100 मीटर गहरी खाई में गिरी सूमो, चार लोगों की मौत, नौ घायल

चंबा

हिमाचल प्रदेश के चंबा में सवारियों को लेकर जा रही सूमो गाड़ी के 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा राख-धनाड़ा सड़क पर गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे हुआ। तीन घायलों को चंबा से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक वाहन चमेरा की ओर जा रहा था। सामरा के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घायलों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे। चंबा थाना से भी पुलिस टीम पहुंची और घटनास्थल से सबसे पहले घायलों को चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल महिला ने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर एक मरीज ने चंबा से 35 किमी दूर बाथरी पहुंचने पर दम तोड़ दिया। सीएचसी बाथरी में तैनात चिकित्सक ने मरीज को मृत करार दिया। सूचना मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा में पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव, उपमंडलाधिकारी नागरिक अरुण कुमार और तहसीलदार नीलम पहुंची। हादसे में मारे गए लोगों को 25-25 हजार, टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर मरीजों को 10 हजार और मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचाराधीन मरीजों को पांच हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि राख-धनाड़ा मार्ग पर हुए सड़क हादसे की पुलिस जांच कर रही है।

 

About rishi pandit

Check Also

अमरनाथ यात्रा में हादसा: कुलगाम में तीर्थयात्रियों की तीन बसें भिड़ीं, 10 से अधिक घायल

जम्मू-कश्मीर अमरनाथ यात्रा के दौरान एक और बड़ा हादसा सामने आया है। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *