- परिजन अब प्रशासन से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं
- कथा का आयोजन 6 जून यानी आज से होना है
- जांच में पसलियों में चोट बताई, अस्पताल में दम तोड़ा
Madhya pradesh narsimhapur murder of young man before pandit dhirendra shastris story in nawalgaon: digi desk/BHN/नरसिंहपुर/ जिले के नवलगांव में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन 6 जून यानी आज से होना है। नवलगांव में तैयारी चल रही है और लगभग तैयारी अपने अंतिम चरण में है, इसी बीच गांव के ही एक युवक की मौत का मामला सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि स्टेशनगंज थाना क्षेत्र के नवलगांव में एक 35 साल के युवक की मौत हो गई।
युवक के साथ मारपीट की गई
परिजनों का आरोप है, कि कथा आयोजन समिति के लोगों द्वारा युवक के साथ मारपीट की गई है, जिससे उसकी मौत हो गई है। स्टेशनगंज थानांतर्गत सिंहपुर चौकी के ग्राम नवलगांव निवासी युवराज पिता रूपसिंह लोधी 35 वर्ष की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। वही घटना घटित होने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
परिजन अब प्रशासन से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं
नरसिंहपुर के नवलगांव में बागेश्वर धाम की कथा का आयोजन हो रहा है, 6 जून से कथा का आयोजन प्रारंभ होगा और इससे पहले कथा स्थल पंडाल के पीछे युवक की हुई मौत या हत्या के मामले में परिजनों का स्पष्ट कहना है, कि हमें न्याय चाहिए, परिजन अब प्रशासन से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
गांव में ही कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा था
परिजन सौरभ ने बताया, कि बीते 2 जून की रात युवराज के साथ गांव में ही कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट कर दी थी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए नरसिंहपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां में पसलियों में चोट बताई गई। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया है। आपको बता दें कि परिजन जिस जगह युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। वहां पर 6 जून से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा होनी है।