Thursday , July 4 2024
Breaking News

Xiaomi 14 Civi होगा लॉन्च: जानें संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन को 12 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले अपकमिंग फोन की डिटेल लीक हो गई है, जिसके मुताबिक कंपनी फोन को एक शानदर यूनीक Matcha Green कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी। यह सबसे अलग कलर ऑप्शन होगा, जिसे भारत में पहली बार पेश किया जा रहा है। साथ ही कई अन्य खास फीचर्स दिए गए हैं।

कई मायनों में खास होगा फोन

लीक रिपोर्ट की माने, तो Xiaomi 14 Civi में सेगमेंट फर्स्ट फ्लोटिंग कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। मतलब फोन का डिस्प्ले बेहद स्मूथ होगा। इसके अलावा यह एक फ्यूचर रेडी स्मार्टफोन होगा, क्योंकि फोन में 4 साल सॉफ्टवेयर अपडेट और 5 साल सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा। मतलब फोन को आराम से 5 से 7 साल तक चला पाएंगे।

फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैसे मिलेंगे फीचर्स

Xiaomi के अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.55 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी, जो 12 बिट्स ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आएगी। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट दी जा सकती है। फोन में 3000nits की ब्राइटनेस दी जाएगी। साथ ही फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आएगा।

प्रोसेसर और बैटरी डिटेल

फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट मिलेगा, जो एंड्रॉइड 14 बेस्ट HyperOS skin पर काम करेगा। Xiaomi के अपकमिंग स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका मेन कैमरा 50MP का होगा। साथ ही 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। साथ ही 50MP टेलीफोटो लेंस सपोर्ट मिलेगा। फोन के फ्रंट में 32MP ड्यूल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। फोन में 4700mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

7 साल के सिक्योरिटी एंड्रॉयड अपडेट वाले स्मार्टफोन्स: जानें कौन से हैं टॉप विकल्प

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो क्या आपको मालूम होना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *