Friday , July 25 2025
Breaking News

बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा-बिहार और देश की जनता ने मोदी जी को आईना दिखाने का काम किया

पटना
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज सदाकत आश्रम में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार और देश की जनता ने मोदी जी को आईना दिखाने का काम किया है। जनता ने बता दिया कि सिर्फ भाषण से काम चलने वाला नहीं है।

"कुछ गड़बड़ियां हमारे दल के नेताओं ने की"
अखिलेश सिंह ने कहा कि कुछ गड़बड़ियां हमारे दल के नेताओं ने की है। पार्टी के कुछ नेताओं ने काम ठीक ढंग से नहीं किया है और दूसरी पार्टी की मदद की है। हम उसकी भी जांच कर रहे हैं। जो लोग भी गड़बड़ किए हैं, उनको मैं कहना चाहता हूं कि वैसे लोगों की पार्टी में कोई जगह नहीं होनी चाहिए, लेकिन पार्टी में रहकर इधर-उधर करें यह बर्दाश्त नहीं करेंगे। अखिलेश सिंह ने राजद, वाम दल और भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार एनडीए को झटका लगा है। वहीं, इंडी गठबंधन के लिए राहत वाली खबर है। इस बार विपक्षी गठबंधन के खाते में नौ सीटें आई हैं, जबकि एनडीए 30 सीटों पर सिमट गई।

महागठबंधन के खाते में 9 सीट
2019 के चुनाव में भाजपा-जेडीयू- लोजपा 39 सीटें जीती थी। तब विपक्षी दल कांग्रेस को एक सीट और राजद का पूरी तरह से सफाया हो गया था। इस बार भाजपा-जेडीयू को 12-12 ,लोजपा-5 और हम-1 सीटें मिली हैं। वहीं इंडी गठबंधन में राजद-4, कांग्रेस-3, भाकपा माले-2 और एक निर्दलीय चुनाव जीते हैं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को तीन सीटें मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं और जनता को बधाई दी है। साथ ही दल के नेताओं को चेताया है कि पार्टी के खिलाफ काम करने वालों को नहीं बख्शेंगे।

 

About rishi pandit

Check Also

पटना में NSUI का हंगामा: रोजगार और शिक्षा की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव, पुलिस से झड़प

पटना बिहार में शिक्षा, रोजगार और विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *