Thursday , July 4 2024
Breaking News

सिकंदराबाद रेल मण्डल में तीसरी रेलवे लाइन का कार्य से ट्रेनें प्रभावित

०३

बिलासपुर

दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद रेल मण्डल के काजीपेट जं-बल्हारशाह सेक्शन के आसिफाबाद रोड-रेचनी रोड रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा। यह कार्य दिनांक 17 जून से 6 जुलाई तक विभिन्न तिथियों में किया जाएगा। यह नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली गाड़ी
25 जून एवं 2 जुलाई को बिलासपुर से चलने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली जं. एक्सप्रेस
23 एवं 30 जून को तिरुनेलवेली से चलने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस
24 जून एवं 01 जुलाई  को बिलासपुर से चलने वाली 22815 बिलासपुर-एणार्कुलम जंएक्सप्रेस
24 जून एवं 1 जुलाई को बिलासपुर से चलने वाली 22815 बिलासपुर-एणार्कुलम एक्सप्रेस
26 जून एवं 3 जुलाई,को एणार्कुलम से चलने वाली 22816 एणार्कुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस
26, 29 जून एवं 3, 06 जुलाई, को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस
24, 27 जून एवं 1 एवं 4 जुलाई,को कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस
24 जून  को सिकंदराबाद से चलने वाली 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन
27 जून को रक्सौल से चलने वाली 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
26 जून को सिकंदराबाद से चलने वाली 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन
28 जून को रक्सौल से चलने वाली 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
22 एवं 29 जून को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन
25 जून एवं 2 जुलाई,को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
 24, 26 जून एवं 1, 03 जुलाई, को पटना से चलने वाली 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
26 जून एवं 3 जुलाई,को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन
28 जून एवं 5 जुलाई को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ
22 जून एवं 5 जुलाई,को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
22 जून एवं 5 जुलाई,को नई दिल्ली चलने वाली गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
27 जून एवं 4 जुलाई,को विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
23 एवं 30 जून, को गांधीधाम से चलने वाली 20804 गांधीधाम-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
23 एवं 30 जून,को पूरी से चलने वाली 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
26 जून एवं 3 जुलाई, को ओखा से चलने वाली 20820 ओखा-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
24, 28 जून एवं 01, 05 जुलाई, को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12803 विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
23, 26, 30 जून एवं 03 जुलाई, को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12804 निजामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

About rishi pandit

Check Also

पारा 28.2 डिग्री सेल्सियस, अब चली ठंडी हवा, आठ जुलाई से बिफरेंगे बादल

बिलासपुर  न्यायधानी में सोम को रिमझिम फुहारों के साथ हल्की वर्षा हुई। भू अभिलेख शाखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *