Tuesday , July 2 2024
Breaking News

T20 World Cup 2024 के लिए ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान

  • नई दिल्ली

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्डकप 2024 की शुरुआत हो चुकी है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जा रहा है. इस टी20 वर्ल्डकप में हिस्सा लेने वाली टीमों पर जमकर पैसों की बरसात होने वाली है. मेगा इवेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार (3 जून) को प्राइज मनी का भी ऐलान कर दिया.

विजेता टीम को मिलेगी रिकॉर्डतोड़ प्राइज मनी

टी20 वर्ल्डकप 2024 जीतने वाली टीम को लगभग 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन डॉलर) मिलेंगे. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार विजेता टीम को इतनी राशि मिलेगी. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी उप-विजेता को लगभग 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन डॉलर) मिलेंगे.

जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों को एक समान 6.54 करोड़ (787,500 डॉलर) दिए जाएंगे. टी20 वर्ल्डकप में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. हर टीम को आईसीसी की तरफ से कुछ ना कुछ राशि दी जाएगी. सुपर-8 (दूसरे राउंड) से आगे नहीं बढ़ने वाली टीमों में से प्रत्येक को 382,500 डॉलर (लगभग 3.17 करोड़ रुपये) मिलेंगे.

लगभग 93.51 करोड़ रुपये बांटेगी आईसीसी

वहीं नौवें से 12वें स्थान तक रहने वाली टीमों में प्रत्येक को 247,500 डॉलर (लगभग 20.57 करोड़ रुपये) मिलेंगे. जबकि 13वें से 20वें स्थान तक रहने वाली टीमों में से प्रत्येक को 225,000 डॉलर (लगभग 1.87 करोड़ रुपये) मिलेंगे. इसके अलावा मैच जीतने पर (सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर) टीमों को अतिरिक्त 31,154 डॉलर (लगभग 25.89 लाख रुपये) मिलेंगे. टी20 वर्ल्डकप के लिए कुल 11.25 मिलियन डॉलर (लगभग 93.51 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी तय की गई है.

टी-20 वर्ल्डकप की प्राइज मनी
•  विजेता: करीब 20.36 करोड़ रुपये
•  उप-विजेता: 10.64 करोड़ रुपये
•  सेमीफाइनल: 6.54 करोड़ रुपये
•  दूसरे राउंड से बाहर होने पर: 3.17 करोड़ रुपये
•  9वें से 12वें स्थान वाली टीम: 2.05 करोड़ रुपये
• 13वें से 20वें स्थान वाली टीम: 1.87 करोड़ 
•  पहले और दूसरे राउंड में जीत: 25.89 लाख रुपये

इस बार टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले 9 मैदानों पर हो रहे हैं. इनमें से 6 वेस्टइंडीज और 3 अमेरिका में हैं. वेस्टइंडीज में मैच एंटीगा और बारबुडा, बारबाडोस, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के अलावा त्रिनिदाद और टोबैगो में आयोजित किए जा रहे हैं. जबकि अमेरिका के फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क और टेक्सास में मैच खेले जा रहे हैं.

इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें शामिल हैं, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है. उनके साथ मेजबान अमेरिका के साथ आयरलैंड और कनाडा की टीमें भी हैं. इस बार 4 ग्रुप में शामिल टीमें आपस में भिड़ेंगी. हर एक ग्रुप से टॉप-2 टीमें आगे बढ़ेंगी. यह टीमें सुपर-8 राउंड खेलेंगी. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला होगा. इस दौरान 20 टीमों के बीच कुल 55 मैच होंगे. इस दौरान ग्रुप स्टेज में 40 और सुपर-8 राउंड में 12 मैच खेले जाएंगे. फिर दो सेमीफाइनल और एक फाइनल होगा.

About rishi pandit

Check Also

आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की, रोहित शर्मा को मिली कमान

नई दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 की टीम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *