Sunday , December 22 2024
Breaking News

राजस्थान-उदयपुर में पति ने मोबाइल में अज्ञात नंबर देखकर पत्नी का गला घोंटा, आत्महत्या दिखाने पेड़ से लटकाई लाश

उदयपुर.

जिले के फलासिया थाना क्षेत्र में एक चालाक पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और वारदात को खुदकुशी दिखाने की नीयत से लाश को गले में रस्सी बांधकर पेड़ से लटका दिया। पुलिस ने हत्या के चार दिनों के भीतर वारदात का खुलासा किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त धनराज निनामा 25 मई को अपनी पत्नी मांगीदेवी का मोबाइल फोन चैक कर रहा था।

फोन के रिसीव व मिसिंग कॉल में उसे कई नंबर ऐसे मिले जो संदिग्ध दिखाई दिए। धनराज ने जब पत्नी मांगीदेवी से इन नंबरों के बारे में पूछताछ की तो पत्नी ने उसे जवाब देने की बजाय फोन छीनकर अपने कब्जे में ले लिया। उसकी इस हरकत से धनराज का शक यकीन में बदल गया और उसने मांगीदेवी की पिटाई कर दी। पति से मार खाने के बाद मांगीदेवी रात घर से नदारद हो गई और अगले दिन तलाश करने पर सवेरे गांव से कुछ दूर नदी के किनारे बैठी मिली। धनराज ने उस पर रात में किसी पर पुरुष के साथ रहने का आरोप लगाते हुए गुस्से में उसका गला घोंट दिया और उसके मर जाने पर हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए लाश के गले में फंदा डालकर पेड़ से लटका दिया। हत्या के दो दिन बाद उसने फलासिया थाने में पत्नी की मिसिंग रिपोर्ट लिखवाई कि 28 मई को मांगीदेवी की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली। पत्नी का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार करने के बाद भी वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन आखिरकार पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद वह टूट गया और उसने अपनी पत्नी की हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया।

About rishi pandit

Check Also

अयोध्या रहा घरेलू पर्यटकों के लिए 2024 का आकर्षण, उत्तर प्रदेश का टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना

 अयोध्या  अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ ही उत्तर प्रदेश ने पर्यटकों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *