Saturday , October 5 2024
Breaking News

वित्तीय साक्षरता जागरूकता अभियान 2024 के लिये प्रचार वाहन रवाना

छतरपुर

मनीवाइज वित्तीय साक्षरता परियोजना अंतर्गत प्रचार वाहन के मध्यम से  अग्रणी जिला प्रबंधक महोदय श्री रविशंकर सिन्हा जी एवम् बैंक ऑफ इंडिया  के ब्रांच मेनेजर अरुण मिश्रा के  नेतृत्व मे एवं अपराजिता महिला संघ संस्था के द्वारा बैंक की विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धी योजना, सायबर क्राईम, चिटफंड कंपनी, बैंकिंग लोकपाल और एटीएम कार्ड का उपयोग और सावधानी आदि के वारे मे जागरूक पर किया जा रहा है I  

अपराजिता महिला संघ के क्षेत्रीय समन्वयक उपेंद्र सिंह  ने बताया प्रचार वाहन के द्वारा प्रतिदिन 5 से 6 गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और उनको बैंक के फायदे, एटीएम का उपयोग और सावधानी के बारे में चलचित्र के माध्यम से एवं पम्पलेट दिखा कर जानकारी प्रदान की रही है I प्रचार वाहन के साथ बॉक्सवाहा  सी एफ एल इंचार्ज अंकित पाठक ,विजय यादव, अनिकेत  लोधी , द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया किया गया ग्राम बमनौरा में इस जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम बमनौरा मध्यांचल ग्रामीण बैंक क्योस्क केंद्र प्रभारी राकेश अहिरवार का सहयोग प्राप्त हुआ

About rishi pandit

Check Also

इंदौर शहर का यातायात सुधारने की हो रही कवायद, 15 चौराहों पर यलो बाक्स जंक्शन बनाए जायेंगे

 इंदौर  इंदौर शहर के बिगड़े यातायात को व्यवस्थित करने के लिए नए-नए प्रयोग किए जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *