Sunday , December 22 2024
Breaking News

दुष्कर्म किया, घर से घसीटकर ले गए,पिता का पैर, भाई का हाथ तोड़ा; चीख सुनकर मोहल्ले वालों ने घेरा तब लड़की को छोड़ा

अशोकनगर

अशोकनगर में एक 22 वर्षीय युवती से दुष्कर्म कर एक लड़के ने वीडियो बनाया। उसे बदनाम किया। फिर लड़की का रिश्ता कहीं और तय होने पर साथियों के साथ तलवारें लहराते हुए लड़की को बुधवार शाम 6 बजे घर से उठा लिया।आरोपी सलीम हाथ में तलवार और हथियार लेकर अपने साथियों के साथ आया और युवती को बाइक पर बैठाकर ले जाने लगा. दरअसल, युवती की शादी तय हुई थी, इस बीच आरोपी ने उसके घर में घुसकर दहशत फैला दी. इस मामले के सामने आने के बाद सियासत गरमा गई है.

घर में घुसकर युवती को उठा लाया

घर में शादी की तैयारियां थी, तभी एक युवक आता है और दहशत का माहौल फैला देता है.  मामला अशोकनगर जिले के रामपुर मोहल्ले का है. जहां पर आरोपी सलीम उर्फ कालू अपने साथ अन्य तीन लोगों को लेकर लड़की के घर पहुंच गया, जहां उसके हाथ में तलवार तो उसके साथियों की हाथ में रॉड और लोहांगी थी. आरोपी युवती को उठाकर ले जाने लगे. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सबके सामने युवती को उठाने पहुंचा आरोपी

वायरल वीडियो में एक युवक अपने मुंह पर सफेद तोलिया बंधे हुआ है, उसके हाथ में तलवार है. कुछ लोगों के हाथ में लोहे की रॉड और लोहंगी डंडा दिख रहा है. तलवार हाथ में लिए सलीम  लड़की को खींचता है और सड़क की तरफ बढ़ता है. साथ में उसके साथ अन्य लोग भी हैं. इस पूरे नजारे को देखते हुए वहां लोगों की भीड़ होने लगी, जिसके बाद युवक लड़की को बीच सड़क छोड़कर अपनी बाइक से निकल जाता है.

सलीम गिरफ्तार, लेकिन साथी फरार

पुलिस ने घटना के 06 घंटे बाद 2 fir दर्ज की हैं, जिसमें लड़की की तरफ से मुख्य आरोपी सलीम के खिलाफ 341,376(2) (N) व 506 के तहत मामला दर्ज किया, तो वहीं उसके पिता की शिकायत पर दूसरा मामला मुख्य आरोपी सलीम के साथ उसके साथी जोधा, शाहरुख, समीर पर धारा 323,294,506,34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.मुख्य आरोपी सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अन्य  आरोपी अभी भी फरार है.

गरमाई सियासत

इस मामले के सामने आने के बाद सियासत गरमा गई है. कांग्रेस भाजपा सरकार पर हमलावर है. जयवर्धन सिंह ने इसे जंगलराज बताया, केके मिश्रा ने मध्य प्रदेश को क्राइम स्टेट कह दिया, तो वहीं जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर जमकर हमला बोला है.

About rishi pandit

Check Also

महज एक दिन में अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा, बर्खास्त पुलिस कर्मी का हत्यारा कुठला पुलिस की गिरफ्त में, आपसी विवाद बना हत्या का कारण

कटनी  गुरुवार शुक्रवार की दरिया में रात कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जटवारा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *