Sunday , December 22 2024
Breaking News

राजस्थान : HC का लू से जान गंवाने वालों के आश्रितों को मुआवजा देने का निर्देश

जयपुर
 राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को लू के कारण जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को मुआवजा देने का निर्देश दिया।

उच्च न्यायालय ने पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के संबंध में स्वत संज्ञान लेते हुए राजस्थान के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि राजस्थान जलवायु परिवर्तन परियोजना के तहत तैयार 'ग्रीष्मकालीन कार्ययोजना' के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए तत्काल और उचित कदम उठाने हेतु विभिन्न विभागों की समितियों का गठन किया जाए।

अदालत ने राज्य सरकार को लू के कारण जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को समुचित मुआवजा देने का निर्देश दिया।

न्यायमूर्ति अनूप कुमार की पीठ ने राज्य सरकार के अधिकारियों को भारी आवागमन वाली सड़कों पर पानी छिड़कने, ठंडक के लिए जगह उपलब्ध कराने, लाल बत्तियों पर छाया की व्यवस्था करने, लू के रोगियों के उपचार के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।

दोपहर में 3 घंटे रहे मजदूरों की छुट्टी

राजस्थान हाईकोर्ट की आरे से कहा गया ​है कि प्रदेश सरकार आमजन के लिए सार्वजनिक स्थानों सहित रोड पर पानी और छाया की व्यवस्था करें। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक मजदूरी करने वाले लोगों को रोका जाएं। अस्पतालों सहित डिस्पेंसरियों में भी इलाज की समुचित व्यवस्था की जाएं। हाईकोर्ट ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल राज दीपक रस्तोगी, महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद, अतिरिक्त महाधिवक्ता भरत व्यास, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा सहित बीसीआर के वाइस प्रेसिडेंट कपिल प्रकाश माथुर को कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।
पिछले 24 घंटे में आठ लोगों की मौत

बता दें कि राजस्थान में हीटवेव से मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में गर्मी के चलते आठ लोगों की जान चली गई। नागौर के बासनी में लू लगने से जिला परिषद सदस्य नूरजहां बानो की मौत हो गई। वहीं, झालावाड़ के मनोहरथाना में डेढ़ वर्षीय बालिका की मौत हो गई। इसके अलावार अलवर, बूंदी में एक-एक, सीकर में दो लोगों ने दम तोड़ दिया। टोंक के मोर गांव में खेत पर बकरियां चराने गई सोहनी देवी की मौत हो गई। देवली में 40 वर्षीय युवक ठेले पर अचेत मिला। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में बुधवार तक हीट स्ट्रोक से 4 ही मौतें हुई हैं। 24 घंटे में हीट स्ट्रोक के 451 नए मरीज आए।
कल से बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग की मानें तो  पूर्वी राजस्थान और शुक्रवार से पश्चिमी राजस्थान में तापमान में 3-4 डिग्री गिरावट होगी। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शुक्रवार को जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग में आंधी-बारिश की संभावना है। राज्य में 1 जून से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है

 

 

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान-केकरी के युवक की एलपीजी गैस टैंकर हादसे में मौत, शादी से पहले छिन गई खुशियां

केकरी। जिले के सदारा गांव के 32 वर्षीय गोविंद नारायण राजावत की जयपुर के भांकरोटा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *